कटिहारः जिले में बिहार बन्द के समर्थन में शहीद चौक पर आरजेडी ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला. आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को सरकार से वापस लेने की मांग की. साथ ही लोगों से एनआरसी और सीएए के खिलाफ बिहार बन्द में सहयोग और समर्थन करने की अपील की.
मशाल जुलूस
इस मौके पर राजद नेता और कटिहार जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बताया कि केन्द्र सरकार मुस्लिम समुदाय को सेकेंड सिटीजन बनाने की तैयारी में है. केन्द्र सरकार ने भले ही नागरिकता कानून को संसद से पास करा लिया हो. लेकिन वें इसे कामयाब कभी नहीं होने देंगे.
यें भी पढ़ेः नाले में डूबकर चार बच्चियों की मौत
बिहार बन्द के समर्थन में लोगों से की अपील
जाकिर हुसैन ने सरकार से इस काले कानून को वापस लेने की मांग की. साथ ही कहा कि सरकार घटती जीडीपी, आर्थिक मंदी और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार बन्द का समर्थन और सहयोग कर आरजेडी के आंदोलन को सफल बनायें.