कटिहार: जिले के मनीष-मोना ट्रिपल डेथ मामले में कटिहार पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. पुलिस के अनुसार परिवार सूदखोरों के चंगुल में फंसा था और पूरा मामला आत्महत्या का है. सुसाइड नोट में जिन चार नामों को मौत का जिम्मेदार बताया गया था, पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
पुलिस ने बताया कि परिवार ने कर्ज लेकर शहर में रोजगार शुरू किया था लेकिन व्यापार नहीं चलने के कारण पूरा पैसा डूब गया और कर्ज के रुपये चुकाने के नाम पर सूदखोरों के चंगुल में फंस गया. कर्जदारों के लगातार बढ़ते दबाव व धमकी के कारण 25 फरवरी को पूरे परिवार ने मौत को गले लगा लिया. पति मनीष, पत्नि मोना कमरे में फन्दे से झूलते पाये गये. वहीं बारह वर्षीय पुत्र बेड पर मृत पाया गया.
घटनास्थल से बरामद किया गया सुसाईडल नोट
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की अग्रतर कार्रवाई करते हुए कमरे से सुसाइडल नोट बरामद किया, जिसमें चार लोगों को मौत की वजह बतायी गयी और यह बताया गया था कि सूदखोरों की वजह से उसकी जिन्दगी परेशान हो गयी थी. कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि प्रताड़ना की वजह से ये परिवार आत्महत्या के लिये विवश हुआ. मामले में केस दर्ज करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.