ETV Bharat / state

कटिहार: रेलवे के सैकड़ों मजदूरों ने 'राउंड द क्लॉक' नीति के खिलाफ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 5:08 PM IST

कटिहार के गौशाला स्थित रेलवे के रैक पॉइन्ट पर मजदूर 'राउंड द क्लॉक' नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मजदूरों ने इस नियम में बदलाव नहीं होने पर चक्का जाम करने का ऐलान किया है.

कटिहार

कटिहार: जिले के रेलवे मजदूर, रेलवे के नये नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सैकड़ों मजदूर सरकार की नई नीति 'राउंड द क्लॉक' के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस नई नीति को लेकर मजदूरों का कहना है कि यह केवल शोषण है. इसमें मजदूरों को 24 घंटे काम करना पड़ेगा.

मजदूरों का बयान

मामला कटिहार के गौशाला स्थित रेलवे के रैक पॉइंट से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ियों के सामानों का लोडिंग-अनलोडिंग करने का पहले एक निश्चित समय होता था. लेकिन अब रेलवे ने इस नीति में बदलाव किया है. रेलवे ने मालगाड़ियों की रैक के लिए 24 घंटे काम करने का प्रावधान किया है. इससे मजदूरों को रैक पॉइंट पर हमेशा मौजूद रहना होगा.

'चक्का जाम कर विरोध जाताएंगे'
इसको लेकर मजदूरों का कहना है कि घर से रात में अनलोडिंग के लिए जाते समय पुलिस परेशान करती है. इस नये नियम के अनुसार लोडिंग-अनलोडिंग न होने पर संबंधित पार्टी और कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा. स्टेशन से घर भी कई किमी दूर है. यह नियम लागू कर रेलवे रोजगार खत्म करना चाहती है. नये नियमों को नहीं बदला गया तो कटिहार रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम कर विरोध जताएंगे.

कटिहार: जिले के रेलवे मजदूर, रेलवे के नये नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सैकड़ों मजदूर सरकार की नई नीति 'राउंड द क्लॉक' के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस नई नीति को लेकर मजदूरों का कहना है कि यह केवल शोषण है. इसमें मजदूरों को 24 घंटे काम करना पड़ेगा.

मजदूरों का बयान

मामला कटिहार के गौशाला स्थित रेलवे के रैक पॉइंट से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ियों के सामानों का लोडिंग-अनलोडिंग करने का पहले एक निश्चित समय होता था. लेकिन अब रेलवे ने इस नीति में बदलाव किया है. रेलवे ने मालगाड़ियों की रैक के लिए 24 घंटे काम करने का प्रावधान किया है. इससे मजदूरों को रैक पॉइंट पर हमेशा मौजूद रहना होगा.

'चक्का जाम कर विरोध जाताएंगे'
इसको लेकर मजदूरों का कहना है कि घर से रात में अनलोडिंग के लिए जाते समय पुलिस परेशान करती है. इस नये नियम के अनुसार लोडिंग-अनलोडिंग न होने पर संबंधित पार्टी और कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा. स्टेशन से घर भी कई किमी दूर है. यह नियम लागू कर रेलवे रोजगार खत्म करना चाहती है. नये नियमों को नहीं बदला गया तो कटिहार रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम कर विरोध जताएंगे.

Intro:.......कटिहार में पाँच सौ मजदूरों के परिवारों के सामने पड़ सकते हैं रोटी के लाले क्योंकि रेलवे के नये नियम के कारण रैक पॉइन्ट पर काम कर रहे इन मजदूरों की परेशानी बढ़ गयी हैं और पीड़ित मजदूर अपने हक और हुक़ूक़ के लिये आवाजें बुलन्द करनी शुरू कर दी हैं । गौशाला स्थित रैक पॉइन्ट पर आवाज को आंदोलन का शक्ल देने के लिये सैकड़ों मजदूरों ने बैठकें की और अपनी माँगें नहीं माने जाने पर कटिहार से होकर गुवाहाटी - नई दिल्ली रेलखण्ड पर गुड्स ट्रेनों के परिचालन ठप्प करने की बात कही हैं ........।


Body:यह दृश्य कटिहार के गौशाला स्थित रेलवे के रैक पॉइन्ट का हैं जहाँ रैक पॉइन्ट पर कार्य कर रहे सैकड़ों मजदूर अपने हक और हुक़ूक़ के लिये आवाजे बुलन्द करने एकत्र हुए हैं । बताया जाता हैं कि यह मजदूर मालगाड़ियों के जरिये आने वाले सामानों का लोडिंग- अनलोडिंग का काम करते हैं जिससे इनके परिवारों का गुजर बसर होता हैं । माल अनलोडिंग के बाद गंतव्य तक पहुँचाने के लिये सैकड़ों ट्रक मालिकों को भी इससे रोजगार मिल जाता हैं और यह सिलसिला कई सालों से चला आ रहा हैं लेकिन रेलवे के नये कायदों के अनुसार राउंड द क्लॉक काम करना पड़ेगा जिसका मतलब यह हैं कि दिन हो रात जब मालगाड़ी की रैक लगी , काम करना पड़ेगा और गाड़ियों के इंतजार में सभी मजदूरों को रैक पॉइन्ट पर ही रहना पड़ेगा और ऐसा नहीं होने पर संबंधित पार्टी और कंपनियां जुर्माने के जिम्मेदार होंगी । मजदूर रामपचू पासवान बताते हैं कि नया नियम मजदूर विरोधी हैं जिसमे मजदूरों का केवल शोषण मात्र हैं । मजदूर अनूप लाल पासवान ने बताया कि अनलोडिंग के कारण रात होने पर घर लौटने के दौरान आरपीएफ और सिविल पुलिस तंग करती हैं .....। स्थानीय समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि कटिहार को मिनी औधोगिक नगरी के रूप में जाना जाता था लेकिन राजनीतिक उदासीनता के कारण जहाँ यहाँ जुट मिलें बंद हो गयी वहीं रोजगार की संभावनाएं नहीं बच गयी हैं । जो बचे हैं उससे रोजगार छिनने की कोशिश की जा रही हैं और यदि जल्द नये नियमों को नहीं बदला जाता हैं कटिहार होकर गुवाहाटी से नई दिल्ली को गुजरने वाले गुड्स ट्रेनों के चक्के को जाम करने का काम करेगें ......।


Conclusion:गौरतलब है कि कटिहार स्थित रेलवे का यह रैक पॉइन्ट , सीमांचल का सबसे बड़ा रैक पॉइंट हैं जहाँ प्रतिदिन हजारों क्विंटल अनाज सहित दुसरे अनाज उतरते हैं और माल उतारने में यह मजदूर काफी मददगार होते हैं तो ऐसे में सवाल उठता हैं कि मजदूर करें तो क्या करें ...........
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.