ETV Bharat / state

VIDEO: खनन विभाग के OSD के रिश्तेदारों के घर छापा, रुपये गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, मिली अकूत संपत्ति - etv bharat news

कटिहार में खनन विभाग के ओएसडी के भाई और महिला मित्र के घरों पर स्पेशल विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है. टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी (Raids In Disproportionate Assets Case) की है. फिलहाल जांच चल रही है. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार में खनन विभाग के OSD के रिश्तेदारों के घर छापा
कटिहार में खनन विभाग के OSD के रिश्तेदारों के घर छापा
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 9:55 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी (Special Vigilance Team Raids In Katihar) हुई है. ये छापेमारी स्पेशल विजिलेंस टीम ने मंत्री जनक राम के ओएसडी के भाई और OSD की महिला मित्र के घरों पर की है. इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पति बरामद हुई हैं. फिलहाल स्पेशल विजिलेंस टीम की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:बिहार : मंत्री जनक राम के OSD सहित तीन रिश्तेदारों के ठिकाने पर विजिलेंस की छापेमारी

जिले के सहायक थाना क्षेत्र के (Sahayak Police Station) ऑफिसर्स कॉलोनी में जनक राम के ओएसडी के भाई के घर छापा (Raid At Janak Ram Osd Brother House) पड़ा है. इसके अलावा जांच टीम ने ओएसडी के महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास पर भी छापेमारी की है. जहां जांच के दौरान स्पेशल विजिलेंस टीम को महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास से तीस लाख रुपये से अधिक नगदी, साठ लाख रुपये से अधिक के जेवरात (सोने के बिस्किट भी शामिल) सहित लाखों रुपये के जमीन के कागजात के अलावा फ्लैटों के दस्तावेज मिले हैं.

कटिहार में स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी

विजिलेंस के जांच अधिकारी चन्द्र भूषण ने बताया कि स्पेशल विजिलेंस टीम को कटिहार में खनन विभाग के ओएसडी और उसके महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास से तीस लाख से अधिक की नगदी, साठ लाख रुपये से अधिक के जेवरात जिसमें सोना, हीरे, पन्ना के गहने बरामद किये गये हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा लाखों रुपये के जमीन के दस्तावेज और फ्लैटों के कागजात बरामद किये गये हैं. रुपए गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगाई गई है.

उन्होंने बताया कि आरोपी रत्ना चटर्जी 2011 में समाज कल्याण विभाग में बतौर सीडीपीओ थी और विजिलेंस की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आय से अधिक संपत्ति का मामलाज़ दर्ज किया गया था. गौरतलब है कि खनन विभाग के ओएसडी, उसके भाई और महिला मित्र के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस टीम के द्वारा कटिहार के अलावा पटना और अररिया में एक साथ छापेमारी की जा रही हैं. कटिहार में उनके दो ठिकानों पर छापेमारी की जा रही हैं. जबकि अररिया में एक जगह छापेमारी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:बड़ी कार्रवाई: कर्नाटक के 15 अधिकारियों के 60 ठिकानों पर ACB की छापेमारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार: बिहार के कटिहार में स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी (Special Vigilance Team Raids In Katihar) हुई है. ये छापेमारी स्पेशल विजिलेंस टीम ने मंत्री जनक राम के ओएसडी के भाई और OSD की महिला मित्र के घरों पर की है. इस छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की बेनामी सम्पति बरामद हुई हैं. फिलहाल स्पेशल विजिलेंस टीम की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:बिहार : मंत्री जनक राम के OSD सहित तीन रिश्तेदारों के ठिकाने पर विजिलेंस की छापेमारी

जिले के सहायक थाना क्षेत्र के (Sahayak Police Station) ऑफिसर्स कॉलोनी में जनक राम के ओएसडी के भाई के घर छापा (Raid At Janak Ram Osd Brother House) पड़ा है. इसके अलावा जांच टीम ने ओएसडी के महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास पर भी छापेमारी की है. जहां जांच के दौरान स्पेशल विजिलेंस टीम को महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास से तीस लाख रुपये से अधिक नगदी, साठ लाख रुपये से अधिक के जेवरात (सोने के बिस्किट भी शामिल) सहित लाखों रुपये के जमीन के कागजात के अलावा फ्लैटों के दस्तावेज मिले हैं.

कटिहार में स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी

विजिलेंस के जांच अधिकारी चन्द्र भूषण ने बताया कि स्पेशल विजिलेंस टीम को कटिहार में खनन विभाग के ओएसडी और उसके महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास से तीस लाख से अधिक की नगदी, साठ लाख रुपये से अधिक के जेवरात जिसमें सोना, हीरे, पन्ना के गहने बरामद किये गये हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा लाखों रुपये के जमीन के दस्तावेज और फ्लैटों के कागजात बरामद किये गये हैं. रुपए गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगाई गई है.

उन्होंने बताया कि आरोपी रत्ना चटर्जी 2011 में समाज कल्याण विभाग में बतौर सीडीपीओ थी और विजिलेंस की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आय से अधिक संपत्ति का मामलाज़ दर्ज किया गया था. गौरतलब है कि खनन विभाग के ओएसडी, उसके भाई और महिला मित्र के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस टीम के द्वारा कटिहार के अलावा पटना और अररिया में एक साथ छापेमारी की जा रही हैं. कटिहार में उनके दो ठिकानों पर छापेमारी की जा रही हैं. जबकि अररिया में एक जगह छापेमारी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:बड़ी कार्रवाई: कर्नाटक के 15 अधिकारियों के 60 ठिकानों पर ACB की छापेमारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.