कटिहारः बिहार की कटिहार पुलिस ने चेहरे की सुंदरता निखारने के नाम पर नकली कॉस्मेटिक (Raid At Duplicate cosmetic Making shop In katihar) के काले धंधे का पर्दाफाश किया है. छापेमारी के दौरान लाखों रुपये के नकली सामान बरामद किये गए हैं. जिले के नगर थाना क्षेत्र (Twon police station) के मंगल बाजार इलाके में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर ऐसे प्रोडक्ट तैयार किया जाता थे और बाजारों में इस नकली माल को बेचकर मोटी आमदनी की जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः नालंदा: खुलेआम बिक रहे नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स , 3 दुकानों को किया सील
हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड ने की थी शिकायतः बताया जाता है कि बेंगलुरु से हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी की टीम कटिहार में चल रहे नकली कॉस्मेटिक सामान बिक्री की शिकायत पर कटिहार पहुंची थी. टीम ने स्थानीय नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने छापामारी की तो मामला सही निकला और लाखों रुपये के नकली कॉस्मेटिक सामान वहां से बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें-ब्रांडेड कंपनी के नाम पर जालसाजी, पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में डुप्लीकेट सामान बरामद
हिरासत में लिए गए तीन लोगः जानकारी के मुताबिक जब्त किए गए सामानों में फेस क्रीम, लिपिस्टिक, आईलाइनर, काजल समेत कई अन्य सामान शामिल हैं, पुलसि की छापेमारी स्थानीय फलपट्टी इलाके में भी हुई. रेड के दौरान तीन लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. कटिहार नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तीन लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी की जायेगी.