कटिहारः जिले के आबादपुर थाना में एक वारंटी की मौत की अफवाह पर लोगों ने थाने को आग के हवाले कर दिया. जिससे थाने की जीप और रिकॉर्ड रूम पूरी तरह से जल गया. सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची. साथ ही डीएसपी पंकज कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि पुलिस आबादपुर से वारंटी वार्ड सदस्य मो. मोहसिन को किसी मामले में गिरफ्तार कर थाने ले गई. जहां पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट की गई. जिससे वह घायल हो गया. ग्रामीणों को सूचना मिली कि पुलिस की प्रताड़ना से उसकी मौत हो गई, जो कि बाद में अफवाह साबित हुई. फिलहाल मो. मोहसिन का बारसोई अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
'नियंत्रण में है स्थिति'
मौके पर पहुंचे डीएसपी पंकज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. अफवाह की वजह से लोग आक्रोश में आ गए थे. आबादपुर थाने पर आसपास के थाने की पुलिस भी तैनात की गई है.