कटिहार: जिले में नगर निगम की तरफ से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. रैली के माध्यम से कटिहार को फिर से स्वच्छता मुक्त जिला बनाने की तैयारी की जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और नगर निगम के कर्मियों ने एक-साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली.
कटिहार नगर निगम के मेयर ने लोगों से प्लास्टिक के उपयोग न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के मामले में फिर से कटिहार को बिहार में नंबर 1 बनाना है.
निकाली गयी जन जागरूकता रैली
नगर विकास, आवास विभाग और नगर निगम कटिहार में नगर निकाय की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने स्वच्छता ही सेवा पर जन जागरूकता रैली निकाली. यह जागरूकता रैली नगर निगम कार्यालय से निकलकर शहीद चौक, विनोदपुर होते हुए नगर निगम कार्यालय में आकर समाप्त हो गई. रैली के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा पर लोगों को जागरूक किया गया.
स्वच्छता के प्रति दिलाई गई शपथ
मेयर विजय सिंह ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वयं सहायता सदस्यों की ओर से स्वच्छता ही सेवा पर लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता का संदेश देना है. उन्होंने कहा कि आज से प्लास्टिक थैला, प्लास्टिक कप, प्लास्टिक प्लेट, प्लास्टिक बोतल आदि का प्रयोग नहीं करें. सभी नगरवासी इस रैली के माध्यम से शपथ ले रहे हैं कि अब से वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे.
मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा
गौरतलब है कि नगर निगम कटिहार की ओर से 11 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. बात करें कटिहार की तो कभी कटिहार स्वच्छता के मामले में बिहार में नंबर वन स्थान पर रहता था. फिर से कटिहार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने इस तरह की जागरूकता रैली चलाई है. इस मौके पर कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह, नगर आयुक्त रामजी साह सहित कई निगम पार्षद उपस्थित रहें.