कटिहारः जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर अंतिम चरण यानी 7 नवंबर को मतदान होने हैं. मतदान को लेकर महज कुछ घंटे का समय शेष रह गया है. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन भी हर स्तर पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिले के 2891 मतदान केंद्र पर कुल 2039848 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए कुल 101 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
मशीन ले जाने की प्रक्रिया शुरू
कटिहार जिले में 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक मतदान होंगे और सभी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीनगछिया बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान कर्मी, जिले के सभी 2891 मतदान केंद्र पर मशीन ले जाना शुरू कर दिए हैं. मिली जानकारी अनुसार संवेदनशील बूथों पर 8 सुरक्षाकर्मी और 4 मतदान कर्मी और एक मजिस्ट्रेट भेजे जा रहे हैं. वहीं सामान्य मुद्दों पर 5 सुरक्षा बल और एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा रही है.
विश्व के 48 देश देख सकेंगे मतदान
कटिहार के सभी 7 विधानसभा सीटों पर 101 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. बता दें, कि कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र से 272972 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं कदवा विधानसभा क्षेत्र से 2,81,193 मतदाता, बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से 3,33,149 मतदाता, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से 3,04,642 मतदाता, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से 2,71,096 मतदाता और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से 2,90,525 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में चार ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां से मतदान की प्रक्रिया को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा और विश्व के 48 देश देख सकेंगे.