कटिहार: एक महिला के लिये उसकी जमीन नासूर बन गयी. जमीन हड़पने के लिये दबंगों ने पीड़िता को ही गायब कर दिया. कोरोना काल के शुरुआती समय में पीड़िता के गायब होने पर पुलिस ने पीड़िता की खोजबीन नहीं की. बाद में अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया और खोजबीन कर पुलिस ने महिला को एक साल बरामद किया.
ये भी पढ़ें..पटना: दीदारगंज स्थित कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 टीम आग बुझाने में जुटी
भूमि हड़पने के लिये आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
दरअसल, पूरा मामला मनसाही थाना क्षेत्र के कजरा वसंतपुर गांव का है. जहां पुलिस ने एक गायब महिला को एक साल बाद सकुशल बरामद किया है. बताया जाता है कि पीड़िता अपने गांव से अचानक एक दिन गायब हो गयी थी. तब परिजनों ने नाते-रिश्तेदारों के यहां से लेकर तमाम संभावित जगह पीड़िता की तलाश की लेकिन कुछ भी मालूम नहीं चला. तब परिजनों ने स्थानीय थाने में भूमि हड़पने के लिये गांव के कुछ लोगों पर पीड़िता के गायब करने का आरोप लगाते हुए बरामदगी की गुहार लगाई थी. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई.
ये भी पढ़ें..चार किसान नेताओं को मारने की साजिश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध
दबंगों ने साल घर में किया नजरबंद
परिजनों ने पीड़िता की खोजबीन अपने स्तर पर लगातार जारी रखने के अलावा मामले में स्थानीय अदालत से गुहार लगाते हुए बरामदगी का निवेदन किया. जिसके बाद स्थानीय अदालत के निर्देश पर मनसाही थाने में एफआईआर दर्ज किये गये, जिसमें गांव के सात लोगों को आरोपी बताया गया.
पीड़िता को किया गया सकुशल बरामद
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कटिहार पुलिस एक्शन में आयी और आरोपियों पर गिरफ्तारी की जैसे ही दबिश बनायी कि पीड़िता के जिन्दा होने के सुबूत मिल गये और जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के एक घर से पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया. पीड़िता ललन मोसमात बताती हैं कि जमीन हड़पने के लिये गांव के दबंगों ने उसे छिपा कर साल तक एक घर में नजरबंद कर रखा था.
'पीड़िता की बरामदगी के बाद अदालत में धारा - 164 का बयान दर्ज करवाया गया है और मामले की जांच चल रही है. पीड़िता के पास कुछ पुश्तैनी जमीन है. सड़क किनारे रहने की वजह से जमीन से ठीक सटे फोरलेन का बनना प्रस्तावित हुआ है और इसी कारण भूमि-माफियाओं की इस जमीन पर नजर जमी हुई थी. भूमि माफिया चाहते थे कि पीड़िता औने-पौने कीमतों में जमीन उसे बेच दें ताकि वह मोटी आमदनी कर सकें'. अमरकान्त झा, सदर एसडीपीओ, कटिहार