ETV Bharat / state

कटिहार: ATM कैश वैन से 50 लाख लूट के आरोपी की गोली मारकर हत्या

कटिहार में एटीएम कैश वैन से लूट करने वाले आरोपी का पुलिस ने शव बरामद किया है. जिसकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है.

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 11:45 PM IST

katihar
लावारिश शव बरामद

कटिहार: जिले की प्राणपुर थाना पुलिस ने हुन्डेली सड़क के पास से एक लावारिश शव बरामद किया है. मृतक की पहचान मनिहारी थाना क्षेत्र के निवासी मुराद के रूप में हुई है. जिसके ऊपर कदवा थाना क्षेत्र के एटीएम कैश वैन से दिनदहाड़े 50 लाख रुपये लूटने का आरोप है. साथ ही कई मामलों में नामजद अभियुक्त बताया जा रहा है.

'दोस्तों ने की गोली मारकर हत्या'
मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसे घर से बुलाकर मिट्टी कटाने के लिए अपने साथ लेकर गए थे. लेकिन देर शाम वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने बताया कि हुन्डेली गांव के पास एक शव बरामद हुआ है. जिसको परिजनों ने जाकर देखा तो वो मुराद का ही शव पाया, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिस मृत आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

कटिहार: जिले की प्राणपुर थाना पुलिस ने हुन्डेली सड़क के पास से एक लावारिश शव बरामद किया है. मृतक की पहचान मनिहारी थाना क्षेत्र के निवासी मुराद के रूप में हुई है. जिसके ऊपर कदवा थाना क्षेत्र के एटीएम कैश वैन से दिनदहाड़े 50 लाख रुपये लूटने का आरोप है. साथ ही कई मामलों में नामजद अभियुक्त बताया जा रहा है.

'दोस्तों ने की गोली मारकर हत्या'
मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोग उसे घर से बुलाकर मिट्टी कटाने के लिए अपने साथ लेकर गए थे. लेकिन देर शाम वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने बताया कि हुन्डेली गांव के पास एक शव बरामद हुआ है. जिसको परिजनों ने जाकर देखा तो वो मुराद का ही शव पाया, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिस मृत आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Intro:अपने ही नजदीकियों के हाथों मारा गया शातिर , पुलिस ने शव को किया बरामद ।


......अपने ही नजदीकियों के हाथों मारा गया शातिर.....। लावारिश हालात में सड़क किनारे मिली लाश....। परिजनों का आरोप कि दोस्तों ने ही गुड फेथ में घर से बुला ले गया था । दस दिन पहले सलाखों से बाहर आजाद हवा में आया था । पचास लाख रुपये एटीएम वैन लूट काण्ड के मुख्य आरोपी के अलावा कई संगीन मामलों में थी पुलिस को तलाश....। अब पुलिस खंगाल रहीं हैं आपराधिक इतिहास.....।


बाइट 1.....शाहिद परिजन
2....हरिमोहन शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक / कटिहार


Body:कई संगीन मामलों का था आरोपी , दिन दहाड़े आर्म्स के बल पर कैश वैन से लूट लिये थे पचास लाख रुपये ।


यह लाश कटिहार पुलिस के कई मामलों में वांछित मुराद की हैं जिसके शव जिले के प्राणपुर थाना पुलिस ने हुन्डेली सड़क के समीप लावारिश हालात में बरामद की हैं.....। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके गाँव के कुछ लोग बीते शाम उसे घर से बुलाकर मिट्टी कटाने की बात कह अपने साथ ले गये थे और देर शाम तक वापस नहीं लौटा । खबर मिली कि उसकी लाश हुन्डेली गाँव के समीप पड़ी हैं ....। उनलोगों की ही करतूत हैं और उनलोगो ने ही गोली मारी हैं....। कटिहार के अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला बताते हैं कि पुलिस मृत आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही हैं और गोली किसने मारी या मौत कैसे हुई , इसपर छानबीन चल रहीं हैं.....।


Conclusion:पुलिस खंगाल रही हैं आपराधिक इतिहास - अपर पुलिस अधीक्षक ।


मृत आरोपी का नाम मुराद हैं जो जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र का रहने वाला था और कई संगीन वारदातों का वांछित हैं जिसमे कदवा थाना क्षेत्र के एटीएम कैश वैन से दिनदहाड़े पचास लाख रुपये लूटने का आरोप के अलावे कई संगीन इल्जाम हैं और दो दर्जन से अधिक मामलों में नामजद अभियुक्त रहा था ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.