ETV Bharat / state

Gang War In Katihar: सिलसिलेवार हत्या के बाद जागा पुलिस मुख्यालय, SIT गठित - Police Headquarters Became Active

कटिहार में बीते दिनों दो गुटों में हुए गैंगवार में करीब पांच लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय सक्रिय (Police Headquarters Became Active) हो गया है. अब जिले के दियारा इलाके में पुलिस की तैनाती की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 12:56 PM IST

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार

कटिहार: बिहार के कटिहार में गैंगवार की घटना ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है. जिले के दियारा इलाके में दो गुटों में हुए गैंगवार (Gang War In Katihar) में कई मौत के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लिया है. दियारा इलाके में बदमाशों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस विभाग ने मुकम्मल तैयारियां की है. कटिहार एसपी की मानें तो दियारा इलाके में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पूर्व से बने पुलिस कैंपों को सुदृढ़ किया जाएगा और स्थायी पुलिस ओपी थाने का निर्माण किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- कटिहार में गैंगवार, कई राउंड फायरिंग, अब तक 1 शव बरामद

दियारा इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती: कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने बताया कि हाल ही में जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र (Semapur Police Station) के बकिया सुखाय दियारा में मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोहों के बीच हुई गैंगवार में दोनों गिरोहों की आपसी अदावत थी. जिसमें अब तक चार डेड बॉडी पुलिस ने बरामद किया है. जबकि एक अन्य की मामले की छानबीन चल रही है.

"दियारा इलाके में बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से कुछ इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है. जबकि जिला से भी बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अपराधियों के खिलाफ दियारा में रोजाना छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों पर नकेल के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. गैंगवार के खिलाफ अबतक पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. जबकि अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."- जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

दो गुटों में हुई थी गैंगवार: गौरतलब है कि बीते दो दिसंबर को दियारा इलाके में अचानक अपराधियों के दो गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर बन्दूकें गरजने लगी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत की बात सामने आई थी. लेकिन घटनास्थल से पुलिस को महज एक शव बरामद हुए थे. वहीं, दो दिनों के बाद पुलिस ने मनिहारी थाना क्षेत्र के कमालपुर दियारा से तीन और शवों को ग्रामीणों की मदद से बरामद किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार

कटिहार: बिहार के कटिहार में गैंगवार की घटना ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी है. जिले के दियारा इलाके में दो गुटों में हुए गैंगवार (Gang War In Katihar) में कई मौत के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लिया है. दियारा इलाके में बदमाशों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस विभाग ने मुकम्मल तैयारियां की है. कटिहार एसपी की मानें तो दियारा इलाके में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पूर्व से बने पुलिस कैंपों को सुदृढ़ किया जाएगा और स्थायी पुलिस ओपी थाने का निर्माण किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- कटिहार में गैंगवार, कई राउंड फायरिंग, अब तक 1 शव बरामद

दियारा इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती: कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने बताया कि हाल ही में जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र (Semapur Police Station) के बकिया सुखाय दियारा में मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोहों के बीच हुई गैंगवार में दोनों गिरोहों की आपसी अदावत थी. जिसमें अब तक चार डेड बॉडी पुलिस ने बरामद किया है. जबकि एक अन्य की मामले की छानबीन चल रही है.

"दियारा इलाके में बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से कुछ इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है. जबकि जिला से भी बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अपराधियों के खिलाफ दियारा में रोजाना छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों पर नकेल के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. गैंगवार के खिलाफ अबतक पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. जबकि अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."- जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

दो गुटों में हुई थी गैंगवार: गौरतलब है कि बीते दो दिसंबर को दियारा इलाके में अचानक अपराधियों के दो गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर बन्दूकें गरजने लगी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत की बात सामने आई थी. लेकिन घटनास्थल से पुलिस को महज एक शव बरामद हुए थे. वहीं, दो दिनों के बाद पुलिस ने मनिहारी थाना क्षेत्र के कमालपुर दियारा से तीन और शवों को ग्रामीणों की मदद से बरामद किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Last Updated : Dec 14, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.