ETV Bharat / state

कटिहार: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - बाइक चोरी की घटना

यहां आए दिन बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी. पुलिस को इन शातिर चोरों की काफी दिनों से तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार चोर
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:48 AM IST

कटिहार: जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सीमावर्ती इलाकों में चोरी की बाइक बेचने वाले को पुलिस ने जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
दरअसल, यहां आए दिन बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी. पुलिस को इन शातिर चोरों की काफी दिनों से तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक का नाम मो. साजन है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर लिया है.

बाइक चोर गिरफ्तार

सीमावर्ती इलाकों में बेचता था बाइक
बाइक चोर के मास्टरमाइंड मो. साजन ने अपना गूनाह कबूलते हुए कहा कि वह अस्पताल, बाजार आदि भीड़-भार इलाकों से बाइक चोरी करता था. उसके बाद बाइक का नंबर और रंग बदल कर उसे सीमावर्ती इलाके में बेच देता था. आरोपी मो. साजन ने कहा कि वह 67 से 70 हजार में बाइक बेचता था.

katihar
अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला

अपर अधीक्षक ने की पुष्टी
कटिहार के अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए आरोपी बाइक चोरी कर के सीमावर्ती इलाके में गाड़ी बेच देते थे. उन्होंने बताया कि चोरों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई है.

कटिहार: जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सीमावर्ती इलाकों में चोरी की बाइक बेचने वाले को पुलिस ने जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
दरअसल, यहां आए दिन बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी. पुलिस को इन शातिर चोरों की काफी दिनों से तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक का नाम मो. साजन है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर लिया है.

बाइक चोर गिरफ्तार

सीमावर्ती इलाकों में बेचता था बाइक
बाइक चोर के मास्टरमाइंड मो. साजन ने अपना गूनाह कबूलते हुए कहा कि वह अस्पताल, बाजार आदि भीड़-भार इलाकों से बाइक चोरी करता था. उसके बाद बाइक का नंबर और रंग बदल कर उसे सीमावर्ती इलाके में बेच देता था. आरोपी मो. साजन ने कहा कि वह 67 से 70 हजार में बाइक बेचता था.

katihar
अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला

अपर अधीक्षक ने की पुष्टी
कटिहार के अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए आरोपी बाइक चोरी कर के सीमावर्ती इलाके में गाड़ी बेच देते थे. उन्होंने बताया कि चोरों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई है.

Intro:.........क्या आप जानतें हैं कि बिहार के सीमांचल में किसी की बाइक चोरी चली जाए और ढूँढने की हर कवायद के बाबजूद यदि आपकी वसंती का ठिकाना ना मिले तो इसका अर्थ क्या होता हैं ....। इसमें आप समझ जायें कि चोरी की वारदात को किसी छुटभैये बदमाशों ने अंजाम नहीं दिया हैं बल्कि मास्टरमाइंड बदमाशों का एक ऐसा ही गिरोह इलाके में सक्रिय हैं जो पलक झपकते ही आपकी वसंती को उड़ा डालता हैं और जब तक आप इधर - उधर खोजबीन और तलाश करते हैं तो वह बिहार की सड़कों को छोड़ सीमावर्ती पश्चिम बंगाल चला जाता हैं जहाँ आजकल इस तरह के बाइकों का एक नया बाजार हैं और यहाँ एक बार वसंती पहुँच गयी तो समझिये सब कुछ वारा - न्यारा .......। कटिहार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो वसंती को ठिकाने लगाने सीमावर्ती पश्चिम बंगाल की ओर निकला था लेकिन कानून के हत्थे चढ़ गया....।


Body:पुलिस गिरफ्त में खड़े यह दो आरोपी देखने को कितने मासूम लग रहे हैं लेकिन जब आप इसके गुनाहों की गाथा सुनेगें तो आप चौक पड़ेगें ......। दरअसल , कटिहार के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र में पकड़ में आये यह दोनों आरोपी बाइक चोर हैं जिसका काम चकचकाती और नई बाइकों को सरेराह उड़ाना हैं....। बाइक चम्पत करने में यह इतने माहिर हैं कि भीड़ - भरे इलाके , बाजारों या नर्सिंग होम वाले क्षेत्र , जहाँ बाइकों की ज्यादा आवाजाही होती हैं , पलक झपकते ही उड़ा डालते थे और फिर मौका पाकर उक्त बाइक को सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के दालकोला में बैठे किसी अन्य गिरोह को बेच डालते...। फिर यह गिरोह इसपर नकली नम्बर प्लेट लगाकर किसी व्यक्ति को कम दामों में दे डालता ....। अमूमन हर सफ्ताह किसी ना किसी नये इलाके में यह बदमाश वारदात को अंजाम देते और जब तक वहाँ पीड़ित ग्रामीण या पुलिस आरोपी के गिरहबान तक पहुँचते तब तक यह उक्त इलाके को बाय - बाय कह दूसरे नये इलाके में क्राइम को अंजाम देते और इस तरह महीने में तीन से चार बाइक को उड़ा यह साठ से सत्तर हजार रुपये काली आमदनी कर लेते थे .....। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने बड़े ही मासूमियत से अपना गुनाह कबूला लेकिन इसे पहली भूल बताया ....। जरा आप भी सुनिये , वसंती के मास्टरमाइंड मो. साजन की जुबानी .....।


Conclusion:कटिहार के अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला बताते हैं कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली कि कुछ अपराधी सीमावर्ती इलाके में वारदात को अंजाम देते हैं और फिर दूसरे प्रदेशों में इसे बेच डालते हैं , जिसपर पुलिस की विशेष नजर हैं और निकट भविष्य में जल्द ही और चोरी गये बाइकों को बरामद किया जा सकेगा .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.