कटिहार: जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सीमावर्ती इलाकों में चोरी की बाइक बेचने वाले को पुलिस ने जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
दरअसल, यहां आए दिन बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थी. पुलिस को इन शातिर चोरों की काफी दिनों से तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक का नाम मो. साजन है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर लिया है.
सीमावर्ती इलाकों में बेचता था बाइक
बाइक चोर के मास्टरमाइंड मो. साजन ने अपना गूनाह कबूलते हुए कहा कि वह अस्पताल, बाजार आदि भीड़-भार इलाकों से बाइक चोरी करता था. उसके बाद बाइक का नंबर और रंग बदल कर उसे सीमावर्ती इलाके में बेच देता था. आरोपी मो. साजन ने कहा कि वह 67 से 70 हजार में बाइक बेचता था.
![katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4304850_katihar1.jpg)
अपर अधीक्षक ने की पुष्टी
कटिहार के अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए आरोपी बाइक चोरी कर के सीमावर्ती इलाके में गाड़ी बेच देते थे. उन्होंने बताया कि चोरों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई है.