ETV Bharat / state

कटिहार:पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले में है आरोपी

कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आधे दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी जेल में कैदी को पीटकर हत्या वाले मामले में न्यायालय से जमानत पर हैं और पुलिस को दूसरे मामलों में इसकी तलाश थी.

कटिहार में पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:31 PM IST

कटिहार: जिले के पुलिस अधिकारियों ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी के ऊपर नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प लूट समेत कई अन्य एफआईआर दर्ज हैं. बताया जाता है कि आरोपी नीतेश ने कटिहार मंडल कारा के अंदर शमीम अख्तर नाम के दूसरे कैदी को पांच साल पहले सजा-ए-जुर्म के तौर पर पीटकर मार डाला था.

कटिहार में पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज
नीतेश कुमार नाम के इस आरोपी पर कटिहार में आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले कई थानों में दर्ज हैं. कटिहार नगर पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना इलाके के महिला कॉलेज के पास बदमाश दिनदहाड़े किसी महिला से मोबाइल फोन छीनकर चम्पत हो रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचते ही पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

katihar latest news
अनिल कुमार, एसडीपीओ

जमानत पर बाहर था आरोपी
कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी जेल में कैदी को पीटकर हत्या वाले मामले में न्यायालय से जमानत पर है और पुलिस को दूसरे अन्य मामलों में इसकी तलाश थी. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.

कटिहार: जिले के पुलिस अधिकारियों ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी के ऊपर नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प लूट समेत कई अन्य एफआईआर दर्ज हैं. बताया जाता है कि आरोपी नीतेश ने कटिहार मंडल कारा के अंदर शमीम अख्तर नाम के दूसरे कैदी को पांच साल पहले सजा-ए-जुर्म के तौर पर पीटकर मार डाला था.

कटिहार में पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज
नीतेश कुमार नाम के इस आरोपी पर कटिहार में आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले कई थानों में दर्ज हैं. कटिहार नगर पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना इलाके के महिला कॉलेज के पास बदमाश दिनदहाड़े किसी महिला से मोबाइल फोन छीनकर चम्पत हो रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचते ही पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

katihar latest news
अनिल कुमार, एसडीपीओ

जमानत पर बाहर था आरोपी
कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी जेल में कैदी को पीटकर हत्या वाले मामले में न्यायालय से जमानत पर है और पुलिस को दूसरे अन्य मामलों में इसकी तलाश थी. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.

Intro:.......सलाखों के भीतर जिसकी बोलती थी तूती....। जिसने सजा - ए - जुर्म के तौर पर जेल के अन्दर बन्द दूसरे बदमाश को पीट - पीट कर कर डाला था कत्ल और जिसकी थी तलाश कटिहार पुलिस को बड़े शिद्दत से , एक ऐसे वारदात में चढ़ा पुलिस के हत्थे ....। जिसकी खुद पुलिस अधिकारियों को भी इल्म नहीं था.....। बात बस इतनी भर नहीं ....आरोपी से जब पुलिस कर रही थी इंट्रोगेशन तो जनाब इतनी मासूमियत से ' फर्स्ट मिस्टेक ' बता सभ्य आदमी बनने की गुहार लगा था कि मानों सहीं में उसकी जिन्दगी की यह पहली भूल हों......।


Body:पुलिस अधिकारियों के समक्ष रहम की गुहार लगाता यह युवक देखने मे बिल्कुल आम आदमी की तरह लग रहा हैं लेकिन जब आप इसके गुनाहों की फेहरिस्त सुनेगें तो आपकी भी रूहें खौफ से कांप उठेगी ......। जी हाँ , नीतेश कुमार नाम के इस आरोपी पर कटिहार में आधे दर्जन से ज्यादा संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं .....। बताया जाता हैं कि आरोपी नीतेश ने कटिहार मंडल कारा के अंदर शमीम अख्तर नाम के दूसरे कैदी को पाँच वर्ष पूर्व सजा - ए - जुर्म के तौर पर पीटकर मार डाला था ....। नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प लूट समेत कई अन्य एफआईआर दर्ज हैं । आरोपी नीतेश की पुलिस अन्य मामलों में शिद्दत के साथ तलाश कर रही थी कि अचानक कटिहार नगर पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना इलाके के महिला कॉलेज के समीप बदमाशों ने दिनदहाड़े किसी महिला से सरेराह मोबाइल फोन छीन चम्पत हो रहा हैं .....। सूचना पर पुलिस की गश्ती टीम तुरंत उक्त इलाके में कूच कर गयी जिस इलाके में पलभर पहले बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था .....। इससे पहले उक्त बदमाश किसी दूसरे वारदात को अंजाम देता कि आरोपी का सामना पुलिस टीम से हो गया और चन्द मिनटों बाद आरोपी कानून की गिरफ्त में आ गया ......। प्रारंभिक पूछताछ से यह मामला छोटा दिखा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ और क्राइम हिस्ट्री खँगाली गयी तो आरोपी का इतिहास दागदार निकला जिसने पुलिसकर्मियों के भी रौंगटे खड़े कर डाले ......। कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आधे दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं । फिलहाल जेल में कैदी को पीटकर हत्या वाले मामले में कैदी न्यायालय से जमानत पर हैं और पुलिस को दूसरे अन्य मामलों में इसकी तलाश थी ।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा हैं ......।


Conclusion:कटिहार पुलिस को मिले इस महत्वपूर्ण कामयाबी से पुलिस टीम को थोड़ा सुकून मिला हैं लेकिन यह घटना यह बताने के लिये काफी हैं कि अदालत से मिले जमानत वाले बदमाशों के कार्यकलाप पर सतत पुलिस निगहबानी की जरूरत हैं .....। आरोपी जमानत से बाहर निकलने के बाद क्या करता हैं और क्या सामान्य जीवन गुजारने के बजाय दोबारा अपराध की दुनिया की ओर तो कदमें तो नहीं बढ़ा रहा ........।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.