कटिहार: न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड के विद्युतीकरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. 493 करोड़ की लागत से ये काम पूरा किया गया है. ये कार्यक्रम कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित किया गया था.
'लोगों का बचेगा समय'
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय ने बताया कि कटिहार से न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड का विद्युतीकरण किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने बताया इससे लोगों का समय बचेगा. वहीं, प्रदूषण भी कम होगा. न्यू जलपाईगुड़ी तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है और नॉर्थ ईस्ट में इसका विस्तार करने का स्वीकृति मिल गई है. यात्री सुविधा हीं रेल की सबसे पहली प्राथमिकता है. इसको लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक्सिलेटर और लिफ्ट लगाए गए हैं.