कटिहारः पथ निर्माण विभाग के घूसखोर इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर अब उसकी कई फोटो तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर किसी पार्टी की लगती है. जिसमें इंजीनियर ग्लास में एक पेय पदार्थ के सात डांस करते दिख रहे हैं. हालांकि ग्लास में पेय पदार्थ क्या है, अभी इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है.
पटना से गिरफ्तार हुआ था इंजीनियर
पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार को बीते सोमवार पटना स्थित उसके आवास से निगरानी विभाग ने 16 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. पटना स्थित आवास के साथ-साथ उसके दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी.
83 लाख रुपये की था मांग
बताया जाता है कि 83 करोड़ के प्रोजेक्ट को पास करने के लिए उसने 83 लाख रुपये की डिमांड की थी. निगरानी विभाग को इसकी जानकारी मिल गई और इंजीनियर को 16 लाख रुपये घूस के पैसे के साथ पटना से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः पटनाः कार्यपालक अभियंता घूस लेते धराया, बाथरूम में लाखों के नोट जलाने की कोशिश
रुपये जलाने की कोशिश
निगरानी विभाग के लोगों के वहां पहुंचने की भनक लगते ही इंजीनियर ने कई लाख रूपये जलाने की कोशिश की थी. पुलिस को उसके घर से जले नोटों की गड्डी भी बरामद हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
बता दें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार कटिहार में पद स्थापित था. उसकी गिरफ्तारी के बाद यहां सोशल मीडिया पर उसकी कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. फिलहाल उसे गिरफ्तारी के बाद 15 दिनों के लिए भागलपुर जेल में भेजा गया है.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है.