कटिहार: सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. ऐसे में कांवरियों जत्था बड़ी संख्या में भोले नाथ को जल अर्पण करने निकल गया है. कटिहार में कांवरियों के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया. जहां दर्जन से अधिक कांवरिया बाल-बाल बच गए. लोगों की मदद से पिकअप वाहने में आग के तांडव को फैलने से पहले काबू कर लिया गया. पिकअप वैन से अचानक धुआं निकलने से कांवरियों में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद सभी ने भगवान को शुक्रिया किया.
पढ़ें-देवघर से लौट रहे कांवड़िया की गया में सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से घायल
क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. जहां नेशनल हाइवे-31 पर बस स्टैंड के पास रफ्तार भरती पिकअप वैन में अचानक आग लग गयी. आग ने जैसे ही गाड़ी में धुंआ फैलाना शुरू किया, सड़क किनारे खड़े लोग इसे देख शोर मचाने लगे. शोर सुनते ही कांवरियों की नजर धुंए पर गयी और जैसे-तैसे वो चलती गाड़ी से कूदने लगे.
कांवरियों ने कूदकर बचाई जान: जब तक पिकअप वैन का ड्राइवर गाड़ी को रोकता, उससे पहले ही सभी यात्री किसी तरह गाड़ी से कूदकर बाहर आ गए थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुर्सेला थाना को दी. थाने में लगी मिनी अग्निशमन दस्ते और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. सभी कांवरिया कटिहार से देवघर भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रहे थे. कुर्सेला थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. सभी कांवरिया सकुशल हैं.
"पिकअप वैन में आग लगने से एक बड़ा हादसे होते-होते टल गया है. इसमें बैठे सभी कांवरिया कटिहार से देवघर भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रहे थे. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. सभी कांवरिया सकुशल हैं." -राजेश कुमार, कुर्सेला थानाध्यक्ष