ETV Bharat / state

कटिहार में ऑटो और बाइक की भिड़ंत में सड़क पर गिरा शख्स, सामने से आ रहे हाइवा ने कुचला - रौतारा थाना क्षेत्र

कटिहार से पूर्णिया की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर बाइक से टक्कर के बाद एक ऑटो सवार व्यक्ति (Collision Between Auto And bike in katihar) सड़क पर गिर गया. उसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने कुचल (Hiva Crushed man in katihar) दिया, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो बाइक सवार घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में ऑटो और बाइक की भिड़ंत
कटिहार में ऑटो और बाइक की भिड़ंत
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:31 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (Road Accident In katihar) हो गई. कटिहार-पूर्णिया मार्ग ( Accident In Katihar- Purnea Main Road ) पर गोविंदपुर गांव के पास ऑटो और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई. इस भिड़त के बाद ऑटो में बैठा व्यक्ति अचानक झटका लगने के बाद सड़क पर गिर पड़ा. जब तक वह संभल पाता, तब तक दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसी मौत हो गई. मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों मेंं कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: भागलपुर: बारातियों से भरी ऑटो में ट्रक ने मारी सीधी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत

हाइवा से कुचलकर दर्दनाक मौत: यह मामला जिले के रौतारा थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार पूर्णिया के चांदी कटवा निवासी रामकिशन शर्मा अपने रिश्तेदारों को कटिहार रेलवे स्टेशन से लाने जा रहा था. घर से ऑटो से निकलकर कुछ ही दूर गया था कि कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर बाइक ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सवार रामकिशन शर्मा सड़क पर गिर पड़ा. वहीं, ऑटो के पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल हुए बाइक सवार दोनों युवकों की शिनाख्त की गई. इनलोगों की पहचान पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के नजरुल हक और सौरभ कुमार के रूप में हुई है.

घायल हुए दोनों व्यक्ति को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है. परिजन उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दोनों युवक मार्केंटिंग करने के लिए कटिहार आये थे. सामान की खरीदारी करने के बाद वे लोग गांव लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. उधर, मामले में पूछताछ में रौतारा थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान में जुटी है.

यह भी पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत

कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (Road Accident In katihar) हो गई. कटिहार-पूर्णिया मार्ग ( Accident In Katihar- Purnea Main Road ) पर गोविंदपुर गांव के पास ऑटो और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई. इस भिड़त के बाद ऑटो में बैठा व्यक्ति अचानक झटका लगने के बाद सड़क पर गिर पड़ा. जब तक वह संभल पाता, तब तक दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसी मौत हो गई. मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों मेंं कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: भागलपुर: बारातियों से भरी ऑटो में ट्रक ने मारी सीधी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत

हाइवा से कुचलकर दर्दनाक मौत: यह मामला जिले के रौतारा थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार पूर्णिया के चांदी कटवा निवासी रामकिशन शर्मा अपने रिश्तेदारों को कटिहार रेलवे स्टेशन से लाने जा रहा था. घर से ऑटो से निकलकर कुछ ही दूर गया था कि कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर बाइक ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सवार रामकिशन शर्मा सड़क पर गिर पड़ा. वहीं, ऑटो के पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल हुए बाइक सवार दोनों युवकों की शिनाख्त की गई. इनलोगों की पहचान पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के नजरुल हक और सौरभ कुमार के रूप में हुई है.

घायल हुए दोनों व्यक्ति को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है. परिजन उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दोनों युवक मार्केंटिंग करने के लिए कटिहार आये थे. सामान की खरीदारी करने के बाद वे लोग गांव लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. उधर, मामले में पूछताछ में रौतारा थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान में जुटी है.

यह भी पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.