कटिहार : जिले के तेलता ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव की एक घटना सामने आई है. आरोप है की लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर लोगों ने पत्थर से हमला बोल दिया, जिसमें तेलता ओपी प्रभारी सहित कुल 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं, इस घटना के आरोपी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की पुलिस ने उसकी लात-घूसों से पिटाई की है.
3 पुलिसकर्मी हो गए घायल
बताया जाता है कि आरोपी मो. मिरसाद आलम माधेपुर गांव में नाश्ता का दुकान खोल कर रखा हुआ था, जहां पर हमेशा 20 से 25 लोगों की भीड़ इकट्ठा रहती थी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर मो. मिरसाद और उसके सहयोगियों की ओर से पुलिस बल पर पथराव किया गया. जिससे तेलता ओपी के प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस पर हमला और लॉकडाउन के उलंघन की धाराओं के तहत पुलिस ने नामजद सहीत कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए इस मामले में आरोपी 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी मो. मिरशाद ने बताया कि दुकान में 5 लोग टीवी देख रहे थे, उसी दौरान तेलता ओपी प्रभारी आए और दुकान खोलने का वजह पूछा और उसके बाद मारपीट शुरू कर दी.
'आरोप पूरी तरह निराधार है'
एसपी विकास कुमार ने कहा कि ये मामला लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमले से जुड़ा है. ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि माधोपुर गांव में एक नाश्ता का दुकान खुलता है, जहां पर हमेशा लोगों की भीड़ इकट्ठा रहती है. जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका है. इसे देखते हुए पुलिस की टीम वहां गई तब आरोपी और उनके सहयोगियों की ओर से पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि आरोपी के द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार है और चिकित्सीय जांच में किसी भी तरह का कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है.