ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के खिलाफ कटिहार में प्रदर्शन, लोग बोले- उत्तर भारतीयों का किया गया अपमान

केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश के बरेली में कहा था कि देश में रोजगार की कमी नहीं है. लेकिन उत्तर भारतीय के युवाओं में वह काबिलियत नहीं है कि उन्हें रोजगार दिया जा सके.

कटिहार में संतोष गंगवार के बयान पर विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2019, 2:45 PM IST

कटिहार: सोमवार को उत्तर भारतीय छात्र संघ के लोगों ने केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के पोस्टर पर जूते-चप्पलों से पिटाई कर विरोध प्रदर्शन किया. केन्द्रीय मंत्री के देश में नौकरियों की नहीं, उत्तर भारत के युवाओं में योग्यताओं की कमी वाले बयान पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

controversial statement of santosh gagnwar
पोस्टर पर जूते चप्पले मार कर विरोध प्रदर्शन करते छात्र संघ के लोग

जीआरपी चौक रेलवे स्टेशन के पास छात्र संघ ने किया प्रदर्शन
कटिहार के जीआरपी चौक रेलवे स्टेशन के पास उत्तर भारतीय छात्र संघ के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर उत्तर भारतीय छात्र संघ के अध्यक्ष समरेंद्र कुणाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री केवल मुंह चलाना जानते हैं. बीते पांच साल से ज्यादा समय से वो भारत सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री हैं. वह यह बतायें कि कितनी नौकरियां देश में पैदा हुई. जो नौकरियां थी, वह सरकार की आर्थिक मंदी के चलते छीन रही हैं. नौजवान रास्ता देख रहें हैं कि सरकार कुछ अच्छा करें और वो उत्तर भारतीय लोगों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीय लोगों की बेरोजगारी दूर करने के बजाय यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, यह अति शर्मनाक हैं. इसलिये आज हम लोग उनके तस्वीर लगे पोस्टर पर जूते चप्पले मार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

छात्र संघ के अध्यक्ष समरेंद्र कुणाल का बयान

'उत्तर भारतीय के युवाओं में नहीं है काबिलियत'
दरअसल यह उबाल तब आया है, जब केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश के बरेली में कहा था कि देश में रोजगार की कमी नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि आजकल अखबारों में रोजगार की बातें आ रहीं हैं, हम इसी मंत्रालय को देखते हैं और रोज इसी का मंथन करतें हैं. रोजगार में कोई कमी नहीं है. रोजगार के दफ्तर के अलावा भी हमारा मंत्रालय इसको मॉनिटर कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि रोजगार की कमी नहीं है. लेकिन उत्तर भारतीय के युवाओं में वह काबिलियत नहीं है कि उन्हें रोजगार दिया जा सके.

कटिहार: सोमवार को उत्तर भारतीय छात्र संघ के लोगों ने केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के पोस्टर पर जूते-चप्पलों से पिटाई कर विरोध प्रदर्शन किया. केन्द्रीय मंत्री के देश में नौकरियों की नहीं, उत्तर भारत के युवाओं में योग्यताओं की कमी वाले बयान पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

controversial statement of santosh gagnwar
पोस्टर पर जूते चप्पले मार कर विरोध प्रदर्शन करते छात्र संघ के लोग

जीआरपी चौक रेलवे स्टेशन के पास छात्र संघ ने किया प्रदर्शन
कटिहार के जीआरपी चौक रेलवे स्टेशन के पास उत्तर भारतीय छात्र संघ के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर उत्तर भारतीय छात्र संघ के अध्यक्ष समरेंद्र कुणाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री केवल मुंह चलाना जानते हैं. बीते पांच साल से ज्यादा समय से वो भारत सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री हैं. वह यह बतायें कि कितनी नौकरियां देश में पैदा हुई. जो नौकरियां थी, वह सरकार की आर्थिक मंदी के चलते छीन रही हैं. नौजवान रास्ता देख रहें हैं कि सरकार कुछ अच्छा करें और वो उत्तर भारतीय लोगों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीय लोगों की बेरोजगारी दूर करने के बजाय यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, यह अति शर्मनाक हैं. इसलिये आज हम लोग उनके तस्वीर लगे पोस्टर पर जूते चप्पले मार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

छात्र संघ के अध्यक्ष समरेंद्र कुणाल का बयान

'उत्तर भारतीय के युवाओं में नहीं है काबिलियत'
दरअसल यह उबाल तब आया है, जब केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश के बरेली में कहा था कि देश में रोजगार की कमी नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि आजकल अखबारों में रोजगार की बातें आ रहीं हैं, हम इसी मंत्रालय को देखते हैं और रोज इसी का मंथन करतें हैं. रोजगार में कोई कमी नहीं है. रोजगार के दफ्तर के अलावा भी हमारा मंत्रालय इसको मॉनिटर कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि रोजगार की कमी नहीं है. लेकिन उत्तर भारतीय के युवाओं में वह काबिलियत नहीं है कि उन्हें रोजगार दिया जा सके.

Intro:.....बयान पर उबला बिहार ....। कटिहार में कड़ा विरोध प्रदर्शन ....। उत्तर भारतीय छात्र संघ के लोगों ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के पोस्टर पर जूते - चप्पलों से पिटाई कर किया विरोध ....। पोस्टर पर भी मंत्री को जूते मारने के बातें लिख किया विरोध .....। देश मे नौकरियों की नहीं , उत्तर भारत के युवाओं में योग्यताओं की कमी वाले बयान पर घिरे केन्द्रीय मंत्री .....।


Body:यह दृश्य कटिहार के जीआरपी चौक रेलवे स्टेशन का हैं जहाँ उत्तर भारतीय छात्र संघ के लोग केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के पोस्टर लिये प्रदर्शन कर रहे हैं ....। भाषणों के दौर के बाद लोगों का गुस्सा केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पोस्टर पर फुट पड़ता हैं और जूते - चप्पलें से पिटाई कर डालते हैं । इस मौके पर उत्तर भारतीय छात्र संघ के अध्यक्ष समरेंद्र कुणाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री , केवल मुँह चलाना जानते हैं ...। बीते पाँच साल से ज्यादा समय से आप भारत सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री हैं , आप यह बतायें कि कितनी नौकरियां देश मे पैदा हुई । जो नौकरियां थी , वह सरकार की आर्थिक मंदी के चलते छीन रही हैं , नौजवान रास्ता देख रहें हैं कि सरकार कुछ अच्छा करें और आप उत्तर भारतीय लोगों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं । उत्तर भारतीय लोगों की बेरोजगारी दूर करने के बजाय यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी हैं , अति शर्मनाक हैं । इसलिये लोग आज उनके तस्वीर लगे पोस्टर पर जूते - चप्पलें मार विरोध प्रदर्शन किया हैं ....।


Conclusion:दरअसल यह उबाल तब आया हैं जब केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उत्तर प्रदेश के बरेली में कहा था कि देश मे रोजगार की कमी नहीं हैं बल्कि उत्तर भारत में जो रिक्रूटमेंट करने आतें हैं , इस बात का सवाल करते हैं कि जिस पद के लिये हम ( कर्मचारी ) रख रहें हैं , उसकी क्वालिटी का आदमी हमें कम मिलता हैं । आजकल अखवारों में रोजगार की बातें आ रहीं हैं , हम इसी मंत्रालय को देखते हैं और रोज इसी का मंथन करतें हैं , बात हमारे समझ मे आ गयी हैं , रोजगार के दफ्तर के अलावा भी हमारा मंत्रालय इसको मॉनिटर कर रहा हैं ......।
Last Updated : Sep 17, 2019, 2:45 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.