ETV Bharat / state

कटिहार: CM नीतीश के रवाना होते ही बांस-बल्लम लूटने के लिये टूट पड़े लोग - cm nitish programme

सीएम हेलीपैड की ओर रवाना हुए कि अचानक लोग सड़कों की ओर बढ़ गये और जिसे जो हाथ लगा बांस-बल्लम और दूसरे सामान ले कर चलते बने. इसमें महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसे कोई रोकने वाला नहीं दिखा

people looted bamboo sticks
people looted bamboo sticks
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 6:19 PM IST

कटिहार: जिले के रौतारा में सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा का काफिला जैसे ही रवाना हुआ लोगों के बीच बांस लूटने की होड़ मच गई. महिला हो या पुरुष सभी बांस-बल्लम लूटने लगे. इन्हीं बांस-बल्लम के जरिये बैरिकेडिंग की गयी थी.

स्थानीय तालाबों का सीएम ने किया निरीक्षण
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कटिहार पहुंचे थे. सीएम नीतीश ने स्थानीय चमरू पोखर पर तालाबों का निरीक्षण और जीर्णोद्धार किया. उसके बाद स्थानीय स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचकर सीएम और उसके ठीक बाद मुख्यमंत्री हेलीपेड की ओर चल पड़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बांस-बल्लम लूटने के लिये टूट पड़े लोग
इस दौरान खास बात यह रही कि जैसे ही सीएम हेलीपैड की ओर जैसे रवाना हुए अचानक लोग सड़कों की ओर बढ़ गये और जिसे जो हाथ लगा बांस-बल्लम और दूसरे सामान ले कर चलते बने. इसमें महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसे कोई रोकने वाला नहीं दिखा.

कटिहार: जिले के रौतारा में सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा का काफिला जैसे ही रवाना हुआ लोगों के बीच बांस लूटने की होड़ मच गई. महिला हो या पुरुष सभी बांस-बल्लम लूटने लगे. इन्हीं बांस-बल्लम के जरिये बैरिकेडिंग की गयी थी.

स्थानीय तालाबों का सीएम ने किया निरीक्षण
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कटिहार पहुंचे थे. सीएम नीतीश ने स्थानीय चमरू पोखर पर तालाबों का निरीक्षण और जीर्णोद्धार किया. उसके बाद स्थानीय स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचकर सीएम और उसके ठीक बाद मुख्यमंत्री हेलीपेड की ओर चल पड़े.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बांस-बल्लम लूटने के लिये टूट पड़े लोग
इस दौरान खास बात यह रही कि जैसे ही सीएम हेलीपैड की ओर जैसे रवाना हुए अचानक लोग सड़कों की ओर बढ़ गये और जिसे जो हाथ लगा बांस-बल्लम और दूसरे सामान ले कर चलते बने. इसमें महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसे कोई रोकने वाला नहीं दिखा.

Intro:सीएम नीतीश के रवाना होते ही बाँस बल्लम लूटने के लिये टूट पड़े लोग ।


..........मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा का कारवाँ जैसे ही कटिहार से रवाना हुआ कि महिला हो या पुरुष , बाँस - बल्लम को लूटने की होड़ लग गयी । मजे की बात यह हैं कि इसी बाँस - बल्लम के जरिये मुख्यमंत्री की यात्रा के बाबत बेरिकेडिंग की गयी थी.....। देखिये , यह खास रिपोर्ट ।


Body:कटिहार के रौतारा में सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा ।


यह दृश्य कटिहार के रौतारा इलाके का हैं जहाँ मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कटिहार पहुँचे थे । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय चमरू पोखर पर तालाबों का निरीक्षण और जीणोद्धार किया .....। मुख्यमंत्री का यह कारवाँ उसके बाद स्थानीय स्कूल में निरीक्षण को पहुँचा और उसके ठीक बाद मुख्यमंत्री हेलीपेड की ओर चल पड़े । इस दौरान खास बात यह रहीं कि जैसे ही सीएम कारकेड हेलीपैड की ओर रवाना हुआ कि अचानक लोग सड़कों की ओर बढ़ गये और जिसे जो हाथ लगा , बाँस - बल्लम और दूसरे सामान ले चलते बने । इसमें महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इसे कोई रोकने वाला नहीं दिखा ....। स्थानीय महिला नीलम देवी बताती हैं कि वह इस बाँस के जरिये घर के कुछ काम करेगें ..... वहीं अंजली देवी सवाल पूछे जाने पर सकपका जाती हैं और कहती हैं कि कुछ छोटे कामों को इस बाँस के जरिये करेंगी ......।


Conclusion:बाँस - बल्लम के लूट के बाद मुस्कुराते दिखे लोग ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारवां महज डेढ़ घंटे भी ठीक से कटिहार में नहीं रुका लेकिन इसपर लाखों रुपये खर्च के साथ बीते कई दिनों से प्रशासनिक महकमा इसकी सफलता पर लगा हुआ था .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.