कटिहार: देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों चिंतित है. समय-समय पर अभियान और कैंप लगाकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाई जा रही है. इस क्रम में जिले में परिवार कल्याण मेला का आयोजन किया गया. इस मेला का एकमात्र उद्देश्य था कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुरुष और महिलाएं आएं और नसबंदी और बंध्याकरण करें.
सरकारी कोशिश से इतर आमजनों ने परिवार कल्याण मेला में दिलचस्पी नहीं दिखाई. नतीजतन, 32 लाख आबादी वाले कटिहार जिले में कुल 1018 लोग ही नसबंदी और बंध्याकरण के लिए पहुंचे. ये कार्यक्रम सदर अस्पताल में आयोजित किया गया था.
जानें पूरी डिटेल :
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 15 दिनों में कुल 27 पुरुषों और 991 महिलाओं ने नसबंदी और बंध्याकरण करवाया. जिले के सिविल सर्जन अरविंद प्रसाद शाही ने बताया कि कुछ साल पहले तक कटिहार की जनसंख्या 26 लाख के करीब थी, जो वर्तमान में करीब 32 लाख के आसपास पहुंच गई है. यह चिंता का विषय है. लोगों को इस दिशा में गंभीर होकर सोचना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में कुल 1,30,598 लोगों को कंडोम वितरण किया गया.