कटिहारः लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां एक ओर लोग उत्साह के साथ वोट दे रहें हैं वहीं, दूसरी तरफ कटिहार समाहरणालय में कुछ लोग अपने अधिकार से वंचित होने की शिकायत ले कर डीएम ऑफिस पहुंचे हैं. जहां उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
चुनाव के दौरान जिला समाहरणालय में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. जहां सैकड़ों मतदाता डीएम से गुहार लगाने पहुंचे हैं. यहां वार्ड नंबर 5 के सैकड़ों मतदाता इसलिए परेशान हैं क्योंकि इनके पास चुनाव पहचान पत्र तो है लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. जिस वजह से वह वोट कास्ट नहीं कर पा रहे हैं.
मतदाताओं का क्या है कहना
वोट देने से वंचित ये सभी वोटर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी से गुजारिश करने पहुंचे हैं कि किसी तरह उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने दिया जाए. वह हमेशा से वोट देते आए हैं लेकिन इस बार उनका नाम वोटर लिस्ट में क्यों नहीं है. वोटरों का कहना है कि वह अपनी परेशानी लेकर यहां पहुंचे हैं लेकिन उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है.