ETV Bharat / state

कटिहार: अब तक नहीं मिला हर गली पक्की सड़क और नाली का लाभ, लोग बोले- झूठे दावे कर रही सरकार - बिहार सरकार की सात निश्चय योजना

पक्की नली गली योजना में कटिहार को बिहार में पहला स्थान मिला है. लेकिन, सच्चाई बिल्कुल विपरीत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई इलाकों में काम शुरू तो हुआ लेकिन अब भी अधर में लटका हुआ है.

नहीं है पक्की नली गली
नहीं है पक्की नली गली
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 9:52 PM IST

कटिहार: सात निश्चय योजना अंतर्गत हर गली पक्की सड़क और नाली योजना में कटिहार पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है. लेकिन, जमीनी हकीकत जांचने पर असलियत का पता चलती है. जानकारी के मुताबिक आज भी ऐसे कई गांव जहां पक्की सड़क और नाली नहीं बन सकी है. इसके अलावा कई ऐसे भी इलाके हैं जहां काम अधर में लटका हुआ है.

जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत घर तक पक्की गली नाली योजना ग्रामीण क्षेत्र में कटिहार जिला पूरे राज्य में रैंकिंग में पहला स्थान पर रहा. जिले के 3218 ग्रामीण वार्डों के लगभग सभी वार्डों में गली-गली का कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है. लेकिन, जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र में आज भी इस योजना के लाभ से लोग वंचित हैं.

katihar
रिपोर्ट

कई बार चक्कर लगाने पर शुरू हुआ काम

बता दें कि जिला प्रशासन ने लक्ष्य रखा गया था कि दिसम्बर 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर पक्की सड़क एवं नाली योजना पहुंचा दी जाएगी. बावजूद कई वार्डों में इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. ग्रामीण अवधेश सिंह बताते हैं कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद नाली निर्माण का काम शुरू हुआ लेकिन 180 मीटर के जगह मात्र 90 मीटर में ही नाला निर्माण किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'झूठी दावे कर रही सरकार'

वहीं, अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार के दावे जमीनी स्तर पर बिल्कुल झूठे हैं. कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद आधा अधूरा नाला निर्माण का काम किया गया है. आज भी ऐसे कई गली है जहां सड़क और नाली का काम शुरू नहीं हुआ है और लोग गड्ढे में रहने को मजबूर हैं.

कटिहार: सात निश्चय योजना अंतर्गत हर गली पक्की सड़क और नाली योजना में कटिहार पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है. लेकिन, जमीनी हकीकत जांचने पर असलियत का पता चलती है. जानकारी के मुताबिक आज भी ऐसे कई गांव जहां पक्की सड़क और नाली नहीं बन सकी है. इसके अलावा कई ऐसे भी इलाके हैं जहां काम अधर में लटका हुआ है.

जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत घर तक पक्की गली नाली योजना ग्रामीण क्षेत्र में कटिहार जिला पूरे राज्य में रैंकिंग में पहला स्थान पर रहा. जिले के 3218 ग्रामीण वार्डों के लगभग सभी वार्डों में गली-गली का कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है. लेकिन, जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र में आज भी इस योजना के लाभ से लोग वंचित हैं.

katihar
रिपोर्ट

कई बार चक्कर लगाने पर शुरू हुआ काम

बता दें कि जिला प्रशासन ने लक्ष्य रखा गया था कि दिसम्बर 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर पक्की सड़क एवं नाली योजना पहुंचा दी जाएगी. बावजूद कई वार्डों में इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. ग्रामीण अवधेश सिंह बताते हैं कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद नाली निर्माण का काम शुरू हुआ लेकिन 180 मीटर के जगह मात्र 90 मीटर में ही नाला निर्माण किया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'झूठी दावे कर रही सरकार'

वहीं, अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार के दावे जमीनी स्तर पर बिल्कुल झूठे हैं. कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद आधा अधूरा नाला निर्माण का काम किया गया है. आज भी ऐसे कई गली है जहां सड़क और नाली का काम शुरू नहीं हुआ है और लोग गड्ढे में रहने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.