कटिहार: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसके पालन के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. लॉकडाउन के सख्ती से पालन के लिए प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. कटिहार नगर थाना के शहीद चौक पर अधिकारियों के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया.
चेकिंग के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. कटिहार यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की हैं कि बेवजह सड़कों पर मटरगश्ती ना करें और घरों में रहें. घर में रहने से वे भी सुरक्षित रहेंगे और देश भी बचा रहेगा.
एसडीएम, एसडीपीओ के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने चलाया अभियान
सदर एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ अमरकांत झा के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ की. समुचित जबाब नहीं मिलने पर 32 वाहन चालकों का चालान काटा गया. कटिहार यातायात थानाध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि लोग शाम 6 बजे के बाद भी बेवजह बाइक लेकर सड़क पर घूम रहे थे इसलिए कार्रवाई की गई.