ETV Bharat / state

कटिहार: बेमियादी बस हड़ताल जारी, मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो चालक - अररिया

कटिहार में नवनिर्मित बस पड़ाव से गाड़ी खोलने के प्रशासनिक दबाव के बाद बस मालिक बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. वे जाम से बचने के लिए फ्लाईओवर निर्माण की मांग कर रहे हैं.

bus strike
bus strike
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:54 AM IST

कटिहार: जिले में बस चालकों की दस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. बस आवागमन ठप्प रहने की वजह से ऑटो चालक चांदी काट रहे हैं और यात्रियों से दोगुने से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. ऑटो चालकों की मनमानी का सबसे ज्यादा शिकार परदेसी मजदूर हो रहे हैं, जो दिल्ली-पंजाब जैसी जगहों से काम कर वापस लौट रहे हैं और कटिहार पहुंचने पर पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जाने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई ढीली कर रहे हैं.

bus strike
सामान लेकर गाड़ी के लिए भटक रहे यात्री

मजदूर वर्ग हड़ताल का बड़ा शिकार
यात्रियों की यह भीड़ उड़ीसा से काम कर ट्रेन से कटिहार वापस लौटी है. कटिहार से इन मजदूरों को अररिया जिले के रानीगंज जाना है, लेकिन दस दिनों से चली आ रही बस हड़ताल के कारण कटिहार से आगे जाने में इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यदि यह लोग बस या दूसरी बड़ी गाड़ी से गंतव्य तक जाते तो 25 रुपये में ही काम चल जाता है, लेकिन ऑटो चालक 60 रुपए किराया वसूल रहे हैं.

bus strike
बस हड़ताल से ऑटो में जाने को मजबूर हैं यात्री

ऑटो चालक वसूल रहे मनमाना किराया
पीड़ित यात्री छोटू सिंह बताते हैं कि वे लोग उड़ीसा रेलवे में काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर हैं. काम खत्म होने पर वह कटिहार लौटे हैं और उसे अररिया के रानीगंज जाना हैं, जिसके लिये 60 रुपए किराया ऑटो चालक मांग रहे हैं. पीड़ित यात्री रवि कुमार बताते हैं कि पूर्णिया जाने के लिए ऑटो चालक 50 रुपए एक आदमी के मांग रहे हैं.

देखें वीडियो

यात्री हलकान, प्रशासन मौन
कटिहार में नवनिर्मित बस पड़ाव से गाड़ी खोलने के प्रशासनिक दबाव के बाद बस मालिक बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. उनकी मांग है कि सरकार नवनिर्मित बस पड़ाव और शहर के बीच में आने वाले रेलवे के दो ढालों पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराए, जिससे घंटों जाम से उन्हें मुक्ति मिल सके या फिर फ्लाई ओवर निर्माण होने तक वैकल्पिक इंतजाम हो.

कटिहार: जिले में बस चालकों की दस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. बस आवागमन ठप्प रहने की वजह से ऑटो चालक चांदी काट रहे हैं और यात्रियों से दोगुने से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. ऑटो चालकों की मनमानी का सबसे ज्यादा शिकार परदेसी मजदूर हो रहे हैं, जो दिल्ली-पंजाब जैसी जगहों से काम कर वापस लौट रहे हैं और कटिहार पहुंचने पर पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जाने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई ढीली कर रहे हैं.

bus strike
सामान लेकर गाड़ी के लिए भटक रहे यात्री

मजदूर वर्ग हड़ताल का बड़ा शिकार
यात्रियों की यह भीड़ उड़ीसा से काम कर ट्रेन से कटिहार वापस लौटी है. कटिहार से इन मजदूरों को अररिया जिले के रानीगंज जाना है, लेकिन दस दिनों से चली आ रही बस हड़ताल के कारण कटिहार से आगे जाने में इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यदि यह लोग बस या दूसरी बड़ी गाड़ी से गंतव्य तक जाते तो 25 रुपये में ही काम चल जाता है, लेकिन ऑटो चालक 60 रुपए किराया वसूल रहे हैं.

bus strike
बस हड़ताल से ऑटो में जाने को मजबूर हैं यात्री

ऑटो चालक वसूल रहे मनमाना किराया
पीड़ित यात्री छोटू सिंह बताते हैं कि वे लोग उड़ीसा रेलवे में काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर हैं. काम खत्म होने पर वह कटिहार लौटे हैं और उसे अररिया के रानीगंज जाना हैं, जिसके लिये 60 रुपए किराया ऑटो चालक मांग रहे हैं. पीड़ित यात्री रवि कुमार बताते हैं कि पूर्णिया जाने के लिए ऑटो चालक 50 रुपए एक आदमी के मांग रहे हैं.

देखें वीडियो

यात्री हलकान, प्रशासन मौन
कटिहार में नवनिर्मित बस पड़ाव से गाड़ी खोलने के प्रशासनिक दबाव के बाद बस मालिक बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. उनकी मांग है कि सरकार नवनिर्मित बस पड़ाव और शहर के बीच में आने वाले रेलवे के दो ढालों पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराए, जिससे घंटों जाम से उन्हें मुक्ति मिल सके या फिर फ्लाई ओवर निर्माण होने तक वैकल्पिक इंतजाम हो.

Intro:कटिहार में बेमियादी बस हड़ताल जारी , ऑटो चालक काट रहे हैं चाँदी ।


.......कटिहार में बस चालकों का दस दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी हैं......। बस आवागमन ठप्प रहने की वजह से ऑटो चालक चाँदी काट रहे हैं और यात्रियों से दोगुनी से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं । ऑटो चालकों के मनमानी का सबसे ज्यादा शिकार परदेशी मजदूर हो रहे हैं जो दिल्ली , पंजाब जैसे जगहों से काम कर वापस लौट रहे हैं और कटिहार पहुँचने पर पूर्णिया , अररिया , किशनगंज जाने के लिये अपनी गाढ़ी कमाई ढीली कर रहे हैं.....।

बाइट 1....छोटू सिंह पीड़ित यात्री
2....रवि कुमार पीड़ित यात्री
3...राजेन्द्र पीड़ित यात्री



Body:परदेश कमा घर लौट रहा मजदूर वर्ग हड़ताल का बड़ा शिकार ।


सड़क किनारे ऑटो ड्राइवर से बातचीत करता यात्रियों की यह भीड़ उड़ीसा से काम कर ट्रेन के जरिये कटिहार वापस लौटी हैं । कटिहार से इन मजदूरों को अररिया जिले के रानीगंज जाना हैं लेकिन दस दिनों से चली आ रही बस हड़ताल के कारण कटिहार से आगे जाने में इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । यदि यह लोग बस या दूसरी बड़ी गाड़ी से गंतव्य तक जाते तो इन्हें 25 रुपये में ही काम चल जाता लेकिन ऑटो चालक 60 रुपया किराया वसूल रहें हैं । पीड़ित यात्री छोटू सिंह बताते हैं कि वह लोग उड़ीसा में रेलवे में काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर हैं । काम खत्म होने पर वह कटिहार लौटे हैं और उसे अररिया के रानीगंज जाना हैं जिसके लिये 60 रुपया किराया ऑटो चालक माँग रहें हैं.....। पीड़ित यात्री रवि कुमार बताते हैं कि पुर्णिया जाने के लिये ऑटो चालक 50 रुपये एक आदमी का माँग रहा हैं । पीड़ित यात्री इसराफुल बताते हैं कि कुछ समझ मे नहीं आ रहा हैं कि क्या करें , कैसे जाये.....।


Conclusion:दस दिनों से चली आ रही हैं बस हड़ताल , प्रशासन मौन ।


कटिहार में बस हड़ताल का आज दसवाँ दिन हैं । नवनिर्मित बस पड़ाव से गाड़ी खोलने के प्रशासनिक दबाब के बाद बस मालिक बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं । उनकी माँग हैं कि सरकार नवनिर्मित बस पड़ाव और शहर के बीच मे आने वाले रेलवे के दो ढालों पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराये जिससे रेलवे ढालों बन्द होने के हालात में घंटों जाम से उन्हें मुक्ति मिल सकें या...फ्लाई ओवर निर्माण होने तक वैकल्पिक इंतजाम हों । अब देखना दिलचस्प होगा कि बेमियादी बस हड़ताल कब तक खत्म होती हैं....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.