कटिहार: दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. इसको लेकर 'जाप' संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली के हालात पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया तो देश में सीरिया जैसे हालत हो जाएंगे. मुठ्ठी भर लोगों ने देश की स्थिति ऐसी कर दी है.
पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली में बहुत दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. इसके बाद हथियार से लैस एक युवक धरना प्रदर्शनकारी को धमकी दे रहा है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है. पुलिस और आरएसएस दोनों नफरत के केंद्र बने हुए हैं. इन दोनों ने मिलकर सिपाहियों को मारा. गरीबों के घर जलाए जा रहे हैं. क्या ये राजधानी दिल्ली है?
ये भी पढ़ें: मांझी के न्योते पर JDU बोली- नीतीश को समझने में अभी और समय लगेगा
दिल्ली में 27 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि दिल्ली में सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया. दिल्ली के कुछ जगहों पर सीएए और एनआरसी के समर्थक और विरोधियों में भिड़ंत हो गई. इस हिंसा में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पुलिस 18 लोगों पर एफआईआर और 106 लोग गिरफ्तार की है.