कटिहार: महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराने का फैसला किया है. इसके लिए सांसद ने सांसद विकास निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 की राशि से जिला योजना पदाधिकारी को अनुशंसा भेजा है. ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में लगभग 1 करोड़ की राशि के खर्च की संभावना है.
इसके अलावा संसदीय क्षेत्र के धमदाहा और बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में 10-10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और अन्य 13 पीएचसी में 5-5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर लगाए जाएंगे.
कोढ़ा और फलका में लगेंगे ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
सांसद ने इसी तरह का पत्र कटिहार के जिला योजना पदाधिकारी को भी भेजा है. जिसमें पीएचसी कोढ़ा और फलका में 5-5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर लगाने की प्रक्रिया आरम्भ करने को कहा है. इसके अलावा दोनों पीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बोलेरो एम्बुलेंस की खरीद की भी अनुशंसा की है.
इसे भी पढ़ें: कटिहार: सदर अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटर फांक रहे धूल
होगा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण
सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि महामारी की इस घड़ी में निश्चित तौर पर ऑक्सीजन प्लांट और कंसेंट्रेटर की अधिक जरूरत है और इसी जरूरत को देखते हुए यह अनुशंसा की गई है. इस विपत्ति की घड़ी में पीड़ितों को अपने स्तर से वे जो भी मदद कर सकते हैं, करने की कोशिश कर रहे हैं. यह हम सबों के लिए इम्तहान की घड़ी है और आपदा का सामना मिलकर ही किया जा सकता है.
सांसद की लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील
सांसद ने कहा कि यह न तो राजनीति का समय है और न ही व्यक्तिगत आलोचनाओं का वक्त है. यह महामारी को पराजित करने का समय है. उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील करते हुए लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करने का आग्रह किया.