ETV Bharat / state

कटिहार: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत - कटिहार सदर अस्पताल

मृतक के भाई चंदन पासवान ने बताया कि ट्रक काफी तेज गति में था. जिस वजह से यह हादसा हुआ है. मृतक के पिता सेमापुर ओपी थाना में चौकीदार हैं.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:57 AM IST

कटिहार (कोढ़ा): जिले में एकबार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. ताजा मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र का हैं. यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने वारदात स्थल पर जाकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एनएचट 31 पर हुआ हादसा
दरअसल, मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 का है. यहां गेड़ाबाड़ी बाजार के पास एक लगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. मृतक की पहचान सेमापुर ओपी थाना के चौकीदार के पुत्र दिनेश पासवान के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिनेश कोढ़ा थाना की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
मृतक के भाई चंदन पासवान ने बताया कि ट्रक काफी तेज गति में था. जिस वजह से यह हादसा हुआ है. मृतक के पिता सेमापुर ओपी थाना में चौकीदार हैं. मामले के बारे में कोढ़ा थाना के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव ने बताया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वाहन के चालक और मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कटिहार (कोढ़ा): जिले में एकबार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. ताजा मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र का हैं. यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने वारदात स्थल पर जाकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एनएचट 31 पर हुआ हादसा
दरअसल, मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 का है. यहां गेड़ाबाड़ी बाजार के पास एक लगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. मृतक की पहचान सेमापुर ओपी थाना के चौकीदार के पुत्र दिनेश पासवान के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिनेश कोढ़ा थाना की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
मृतक के भाई चंदन पासवान ने बताया कि ट्रक काफी तेज गति में था. जिस वजह से यह हादसा हुआ है. मृतक के पिता सेमापुर ओपी थाना में चौकीदार हैं. मामले के बारे में कोढ़ा थाना के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव ने बताया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वाहन के चालक और मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.