ETV Bharat / state

कटिहार में चलती ट्रेन के सामने अचानक कूदा शख्स - Katihar Rail SHO Jyoti Prakash

कटिहार में ट्रेन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी इलाके का रहने वाला था. सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर.

कटिहार में ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
कटिहार में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 11:02 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में चलती ट्रेन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या (Man Committed Suicide In Katihar) कर ली. मामला कटिहार रेलवे स्टेशन के पास छीटाबाड़ी आउटर सिग्नल के पास का है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. लोको पायलट ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-ट्रेन की चपेट में आने से आशा कर्मी की मौत, रेलवे ट्रैक पार कर जा रही थी PHC

बताया जा रहा है कि कटिहार से मालदाह की ओर गुड्स ट्रेन जा रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने अचानक से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि व्यक्ति को ट्रैक पर छलांग लगाते देख उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाई लेकिन तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ गया था. जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

कटिहार रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश (Katihar Rail SHO Jyoti Prakash) ने बताया कि मौके पर जीआरपी पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी के रहने वाले कारो जायसवाल के रूप में हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.