कटिहार: जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के बखरी गांव के पास नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पांच अन्य भी घायल हो गए.
दोनों ट्रक आपस में इस तरह टकराए कि घंटों मशक्कत के बाद भी दोनों वाहनों को अलग नहीं किया जा सका है. हादसे में मृतक के शरीर के चिथड़े उड़ गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. वहीं एक नाजुक को कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:- पूर्णिया: रंग-बिरंगी गोभी से किसानों की बढ़ी आमदनी, अब तो फोन पर होती है बुकिंग
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे- 31 पर झारखंड की ओर से आ रही बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान सौरभ कुमार के रूप में की गयी है. सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.