ETV Bharat / state

कटिहार में तेज रफ्तार वाहन ने ली 1 की जान, 2 जख्मी अस्पताल में भर्ती - injured

कटिहार में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस फरार वाहन चालक की गिरप्तारी के लिए छानबीन कर रही है.

मृतक का शव
मृतक का शव
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:42 PM IST

कटिहारः बेलगाम वाहन की चपेट में आने से तीन बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां नेशनल हाइवे- 31 पर खैरा मोड़ के पास बेलगाम वाहन ने तीन बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों बाइक सवार जख्मी होकर सड़क किनारे गिर पड़े. जब तक स्थानीय ग्रामीण मदद को पहुंचते तब तक एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त मनिहारी के उज्ज्वल सिंह के रूप में हुई. जबकि दूसरे घायल की पहचान शुभम सिंह एवं एक अन्य के रूप में हुई.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः युवक को चाकू मारकर 20 हजार रुपये और बाइक की लूट

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जब तक कोई कुछ समझता, तब तक वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं

पोठिया ओपी थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

कटिहारः बेलगाम वाहन की चपेट में आने से तीन बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां नेशनल हाइवे- 31 पर खैरा मोड़ के पास बेलगाम वाहन ने तीन बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों बाइक सवार जख्मी होकर सड़क किनारे गिर पड़े. जब तक स्थानीय ग्रामीण मदद को पहुंचते तब तक एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त मनिहारी के उज्ज्वल सिंह के रूप में हुई. जबकि दूसरे घायल की पहचान शुभम सिंह एवं एक अन्य के रूप में हुई.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः युवक को चाकू मारकर 20 हजार रुपये और बाइक की लूट

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जब तक कोई कुछ समझता, तब तक वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं

पोठिया ओपी थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.