ETV Bharat / state

नल जल योजना बनी शोभा की वस्तु , पेयजल के लिये लगाये गये नलों में पानी का सप्लाई नहीं - योजना

लोगों को आर्सेनिक युक्त जल से निजात दिलाने और घर - घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम तो शुरू कर दिया है. लेकिन नगर निगम इलाके के पांच वार्डों में घर-घर नल लगाने के तीन महीने बीतने के बाद भी इन नलों से एक बूंद भी पानी नहीं टपकता.

ट्यूबवेल
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 2:13 PM IST

कटिहार: जिले में जलसंकट का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. लोगों को पीने के पानी के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है. सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना भी यहां दम तोड़ती नजर आ रही है. लाखों रुपये से बने नल केवल शो पीस बन कर रह गए हैं.

दरअसल, लोगों को आर्सेनिक युक्त जल से निजात दिलाने और घर - घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम तो शुरू कर दिया है. लेकिन नगर निगम इलाके के पांच वार्डों में घर-घर नल लगाने के तीन महीने बीतने के बाद भी इन नलों से एक बूंद भी पानी नहीं टपकता. यहां के लोग ट्यूबवेल के सहारे ही जी रहे हैं.

नल जल योजना बनी शोभा की वस्तु

नल से नहीं आता पानी
कटिहार नगर निगम के वार्ड नंबर 45 का तिनगछिया इलाके में प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पाइप लाइन बिछाकर घर-घर नल लगा दिये गये हैं. इसे लगाने से करीब तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका हैं लेकिन अब तक उक्त नलों से बूंद भर भी पानी नहीं टपका. लोग परेशान हैं कि इतने महीने बीतने के बावजूद उन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं हैं.

सरकार के योजना पर सवाल
कटिहार बुडको के इंजीनियर सुनील कुमार बताते हैं कि कटिहार नगर निगम क्षेत्र के पांच वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका हैं लेकिन वाटर सफ्लाई क्यों नहीं हो रहा है इसपर कोई अधिकारी कोई जवाब नहीं देते हैं. अब सवाल उठता हैं कि यदि लाखों खर्च कर लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जाता तो ऐसी योजनाओं की क्या जरूरत है. लोगों की यह स्थिति सरकार की सात निश्चय योजनाओं की पोल खोल के रख दी.

कटिहार: जिले में जलसंकट का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. लोगों को पीने के पानी के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है. सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना भी यहां दम तोड़ती नजर आ रही है. लाखों रुपये से बने नल केवल शो पीस बन कर रह गए हैं.

दरअसल, लोगों को आर्सेनिक युक्त जल से निजात दिलाने और घर - घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम तो शुरू कर दिया है. लेकिन नगर निगम इलाके के पांच वार्डों में घर-घर नल लगाने के तीन महीने बीतने के बाद भी इन नलों से एक बूंद भी पानी नहीं टपकता. यहां के लोग ट्यूबवेल के सहारे ही जी रहे हैं.

नल जल योजना बनी शोभा की वस्तु

नल से नहीं आता पानी
कटिहार नगर निगम के वार्ड नंबर 45 का तिनगछिया इलाके में प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पाइप लाइन बिछाकर घर-घर नल लगा दिये गये हैं. इसे लगाने से करीब तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका हैं लेकिन अब तक उक्त नलों से बूंद भर भी पानी नहीं टपका. लोग परेशान हैं कि इतने महीने बीतने के बावजूद उन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं हैं.

सरकार के योजना पर सवाल
कटिहार बुडको के इंजीनियर सुनील कुमार बताते हैं कि कटिहार नगर निगम क्षेत्र के पांच वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका हैं लेकिन वाटर सफ्लाई क्यों नहीं हो रहा है इसपर कोई अधिकारी कोई जवाब नहीं देते हैं. अब सवाल उठता हैं कि यदि लाखों खर्च कर लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जाता तो ऐसी योजनाओं की क्या जरूरत है. लोगों की यह स्थिति सरकार की सात निश्चय योजनाओं की पोल खोल के रख दी.

Intro:..........कटिहार में लोगों को आर्सेनिक युक्त जल से निजात दिलाने और घर - घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सरकार ने शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया हैं और नगर निगम इलाके के पाँच वार्डों में घर - घर नल लगाने से करीब तीन महीने का समय भी बीत चुका हैं लेकिन मजे की बात यह हैं कि तीन महीने से अधिक का समय गुजर जाने के बाबजुद इस नल से एक बून्द भी पानी नहीं टपक पाया है । लोग परेशान हैं क्योंकि उनकी जिन्दगी ट्यूबबेल के पीले पानी पीने को विवश हैं और अधिकारी दावा करते नहीं थकते......।


Body:यह हैं कटिहार नगर निगम का वार्ड नंबर 45 का तिनगछिया इलाका.....। बिहार सरकार के बुडको विभाग के तहत शहरी पेयजल योजना अन्तर्गत इस वार्ड के प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पाइप लाइन बिछाकर घर - घर नल लगा दिये गये हैं और इसे लगाने से करीब तीन महीने से अधिक का समय भी बीत चुका हैं लेकिन अब तक उक्त नलों की टोंटी से बून्द भर भी पानी नहीं टपका .....। लोग परेशान हैं कि महीने बीतने के बाबजूद पेयजल उपलब्ध नहीं हैं ....। जरा आप भी सुनिये कि स्थानीय मुन्नी देवी और अनुराधा देवी क्या कहते हैं ....।


Conclusion:दूसरी ओर अधिकारी दावे करते नहीं थकते । कटिहार बुडको के इंजीनियर सुनील कुमार बताते हैं कि कटिहार नगर निगम क्षेत्र के पाँच वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका हैं और करीब - करीब हर घरों में नल भी लगा दिया जा चुका हैं लेकिन वाटर सफ्लाई क्यों नहीं हो रहा हैं इसपर गोल - गोल आँकड़े बता पल्ला झाड़ लेते हैं । अब सवाल उठता हैं कि यदि लाखों खर्च कर लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं होता हैं तो ऐसी योजनाओं की क्या जरूरत और जब आबादी को ट्यूबबेलों पर ही पेयजल के लिये निर्भर रहना पड़े तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि सरकार की सात निश्चय योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या हैं.......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.