कटिहार: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गया है. जिले में सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी के पक्ष में जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का मजदूरी मांगने आया हूं.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो हर समुदाय के लिए विकास का काम हुआ. बिहार में पिछले 13 वर्षों से हम काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने देश की मान बढाई है. बिहार में केंद्र सरकार ने सड़क और पुल में ₹50 हजार करोड़ की सहायता भी की है. बिहार में महिलाओं को सशक्त करने के लिए 50% आरक्षण दिया गया है.
लालू-राबड़ी सरकार पर नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 15 साल पति पत्नी की सरकार रही. लेकिन इस सरकार ने एक भी काम नहीं किया. उस सरकार में दलित-महादलित को आरक्षण में नहीं था. लेकिन जब एनडीए की सरकार बनी तो दलित,महादलित और महिलाओं को आरक्षण मिला. आज पुलिस बल में भी महिलाओं को आरक्षण दिया गया है.
सीएम मनिहारी किए चुनावी सभा
इसके साथ ही एनडीए से बागी हुए विधान परिषद अशोक अग्रवाल का तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने निर्णय लिया कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनाना है. इसलिए एनडीए प्रत्याशी का समर्थन देने का फैसला किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार कटिहार के मनिहारी में चुनावी सभा करने पहुंचे थे.