कटिहार: कोरोना वायरस के कारण देश में बीते दो महीनों से लॉकडाउन लागू है. हालांकि एक जून से कई रियायतों के साथ गृह मंत्रालय की तरफ से अनलॉक-1 की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान कारोबार पर भी भारी असर पड़ा है. कई कंपनियों का दिवालिया निकल गया है. इस वजह से कई लोगों के रोजगार भी छीन गए हैं. लेकिन इन सब के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट काल का डट कर सामना कर रहे हैं और अपने हुनर को निखार रहे हैं.
युवाओं के लिए उदाहरण बना नवीन
ऐसे ही लोगों में से एक है नवीन, जिसने इस महामारी के दौरान भी अपने चेहरे पर शिकन तक नहीं आने दी. दरअसल, नवीन शादी-विवाह के दौरान हाई-टी का रोजगार करता था. लग्न के समय शहर के चौराहों पर ठेले लगाकर नवीन अपने परिवार का पालन पोषण करता था. लेकिन इस लॉकडाउन के कारण उसकी रोजी-रोटी पर आफत आ गई. लेकिन नवीन ने इस संकट की घड़ी में भी हार नहीं मानी. हाई-टी का रोजगार बंद होने के बाद उसने कमाई का दूसरा तरीका ढूंढ निकाला.
शुरू किया नया कारोबार
अब नवीन अपने ठेले पर आम बेचने का कारोबार कर रहा है, जो दूसरे युवाओं के लिए एक उदाहरण है. नवीन सब्जी मंडी में आम का ठेला लगाकर अपना परिवार चला रहा है. इस रोजगार से रोजाना 800 से 1000 रुपये तक की उसकी कमाई हो जा रही है. आम के साथ-साथ नवीन कुछ और ताजे फल भी बेचता है.
नवीन ने बताई अपनी कहानी
नवीन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण हाई-टी का कारोबार बिल्कुल ठप हो गया था. इस कारण उसके परिवार के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसलिए उसने आम का कारोबार शुरू किया और आज इस कारोबार से उसके परिवार का भरण-पोषण हो रहा है.