ETV Bharat / state

चिराग पर प्रिंस राज का तंजः LJP में असली कौन हैं, सब जानते हैं... - ईटीवी बिहार

सांसद प्रिंस राज ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि एलजेपी में असली कौन हैं. यह सब जानते हैं. हम हमेशा से एनडीए के हिस्सा हैं और रहेंगे. अब एनडीए से कोई खुद को जोड़ ले या अलग कर ले यह उनकी मर्जी है.

MP Prince Raj
MP Prince Raj
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 6:58 AM IST

कटिहारः लोक जनशक्ति पार्टी ( Lok Jan Shakti party) पर दावे की लड़ाई को खत्म कर चुनाव आयोग ने भले ही पार्टी को चिराग गुट और पारस गुट को अलग-अलग चुनाव चिन्ह में बांट दिया हो. लेकिन दोनों गुटों के बीच की तल्खी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर लोजपा सांसद प्रिंस राज (MP Prince Raj) ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि सब जानते हैं कि असली कौन हैं और नकली कौन है. उन्होंने कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस एनडीए का हिस्सा हैं. रही बात कि इस एनडीए से कोई अपने आप को जोड़ ले या अलग कर ले तो यह उनकी मर्जी है.

ये भी पढ़ेंः चिराग ने चाचा को बताया सत्ता लोभी, कहा- पिता के आंदोलन को किया कमजोर

कटिहार में कोसी रेलवे रेस्ट हाउस में सांसद प्रिंस राज मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि एलजेपी में असली कौन है और नकली कौन है, आप सभी जानते हैं. रही बात एनडीए की, तो एनडीए एकजुट है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एनडीए का अहम हिस्सा हैं. जब चिराग राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो बिहार प्रदेश कौन संभालता था. बिहार में संगठन को बढ़ाने का काम किसने किया.

'पार्टी का विकास किसी एक आदमी ने नहीं किया बल्कि सबका साथ मिला. एक आदमी का विजन था, उसमें हम सबने मिलकर साथ दिया. अपने तन मन धन से मदद दी. पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया, उसको आगे बढ़ाने का काम किया. हमलोग एनडीए का हिस्सा हैं, कभी भी हमलोगों ने एनडीए से खुद को अलग नहीं समझा'- प्रिंस राज, सांसद पारस गुट

यह भी पढ़ें- जब पार्टी एक थी तब पशुपति पारस ने एक भी चुनावी सभा नहीं की अब CM के साथ घूम रहे हैं- LJP(R)

सांसद प्रिंस राज ने ये भी कहा कि जब हमारे पिताजी या हम चुनाव जीते तो वह एनडीए के वोटों से चुनाव जीते और आगे भी हमलोग एनडीए का हिस्सा रहेंगे. इस एनडीए से कोई अपने आप को अलग कर ले या जोड़ ले, तो यह उनकी मर्जी है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की ही जीत होगी. बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए दोनों सीटों पर भारी मतों से चुनाव जीतेगा और लोकजनशक्ति पार्टी (पारस गुट) की उसमें अहम भूमिका होगी.

कटिहारः लोक जनशक्ति पार्टी ( Lok Jan Shakti party) पर दावे की लड़ाई को खत्म कर चुनाव आयोग ने भले ही पार्टी को चिराग गुट और पारस गुट को अलग-अलग चुनाव चिन्ह में बांट दिया हो. लेकिन दोनों गुटों के बीच की तल्खी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर लोजपा सांसद प्रिंस राज (MP Prince Raj) ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि सब जानते हैं कि असली कौन हैं और नकली कौन है. उन्होंने कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस एनडीए का हिस्सा हैं. रही बात कि इस एनडीए से कोई अपने आप को जोड़ ले या अलग कर ले तो यह उनकी मर्जी है.

ये भी पढ़ेंः चिराग ने चाचा को बताया सत्ता लोभी, कहा- पिता के आंदोलन को किया कमजोर

कटिहार में कोसी रेलवे रेस्ट हाउस में सांसद प्रिंस राज मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि एलजेपी में असली कौन है और नकली कौन है, आप सभी जानते हैं. रही बात एनडीए की, तो एनडीए एकजुट है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एनडीए का अहम हिस्सा हैं. जब चिराग राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो बिहार प्रदेश कौन संभालता था. बिहार में संगठन को बढ़ाने का काम किसने किया.

'पार्टी का विकास किसी एक आदमी ने नहीं किया बल्कि सबका साथ मिला. एक आदमी का विजन था, उसमें हम सबने मिलकर साथ दिया. अपने तन मन धन से मदद दी. पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया, उसको आगे बढ़ाने का काम किया. हमलोग एनडीए का हिस्सा हैं, कभी भी हमलोगों ने एनडीए से खुद को अलग नहीं समझा'- प्रिंस राज, सांसद पारस गुट

यह भी पढ़ें- जब पार्टी एक थी तब पशुपति पारस ने एक भी चुनावी सभा नहीं की अब CM के साथ घूम रहे हैं- LJP(R)

सांसद प्रिंस राज ने ये भी कहा कि जब हमारे पिताजी या हम चुनाव जीते तो वह एनडीए के वोटों से चुनाव जीते और आगे भी हमलोग एनडीए का हिस्सा रहेंगे. इस एनडीए से कोई अपने आप को अलग कर ले या जोड़ ले, तो यह उनकी मर्जी है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की ही जीत होगी. बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए दोनों सीटों पर भारी मतों से चुनाव जीतेगा और लोकजनशक्ति पार्टी (पारस गुट) की उसमें अहम भूमिका होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.