कटिहार: कटिहार में एक मां ने न सिर्फ लॉकडाउन में पुलिसिया कार्रवाई के डर से बल्कि कोरोना जैसी भयावह बीमारी से अपने लाल को महफूज रखने के लिये जो कुछ किया. वो काबिल-ए-तारीफ है. इस बाबत मां ने पीएम मोदी के आह्वान का जिक्र करते हुए अपने बेटे के सलामती की दुआ की.
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान उसका बेटा हर रोज बाइक लेकर घूमने निकल रहा था. इसके चलते मां को चिंता सताने लगी और उसने सख्त फैसला लेते हुए अपने बेटे की बाइक को ही लॉक करवा दिया.
मामला कटिहार के हसनगंज प्रखंड के तीनगछिया गांव का है. बीए पार्ट वन का छात्र विकास कोरोना काल में लॉकडाउन के बावजूद कोई न कोई बहाना बनाकर मोटर साइकिल लेकर घर से बाहर निकल जाता था. इसपर मां रेणु देवी ने कई बार उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं माना. मां ने बेटे की बाइक की चाबी छिपाकर रख दी, तो बेटे ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर बाइक लेकर घूमना शुरू कर दिया.
उठाया सख्त कदम
एक ओर कोरोना का डर, तो दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई का. लिहाजा, मां रेणू ने पिता से शिकायत कर बेटे की बाइक को पेड़ से बंधवा दिया. इस बारे में मां ने कहा, 'कोरोना एक भयानक बीमारी की तरह आई है. प्रधानमंत्री जी ने बाहर निकलने से मना किया है. मेरा बेटा रोजाना बाहर निकल रहा था इसलिए पति से शिकायत की और बेटे की बाइक को पेड़ से बंधवा दिया. अब मेरा बच्चा लोग सुरक्षित रहेगा. घर में रहेगा.'
बहरहाल कुछ भी हो, रेणु देवी कोरोना जैसी महामारी से पूरी तरह अलर्ट है. उन्होंने पीएम मोदी के आह्वान पर अमल करते हुए अपने बेटे की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाया है. इस बाबत उनका बेटा विकास भी अब जागरूक हो गया है और घर पर ही रह रहा है.