ETV Bharat / state

बार-बार बेटा तोड़ रहा था लॉकडाउन, मां ने पेड़ से बंधवा दी बाइक - mother tied the bike to the tree

मां रेणु देवी ने कहा कि पीएम मोदी ने घर से निकलने को मना किया है. मेरा बच्चा लोग सुरक्षित रहे, सलामत रहे इसके लिए मैंने पति से शिकायत कर ये कदम उठाया...

मम्मी का लॉकडाउन
मम्मी का लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 4:25 PM IST

कटिहार: कटिहार में एक मां ने न सिर्फ लॉकडाउन में पुलिसिया कार्रवाई के डर से बल्कि कोरोना जैसी भयावह बीमारी से अपने लाल को महफूज रखने के लिये जो कुछ किया. वो काबिल-ए-तारीफ है. इस बाबत मां ने पीएम मोदी के आह्वान का जिक्र करते हुए अपने बेटे के सलामती की दुआ की.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान उसका बेटा हर रोज बाइक लेकर घूमने निकल रहा था. इसके चलते मां को चिंता सताने लगी और उसने सख्त फैसला लेते हुए अपने बेटे की बाइक को ही लॉक करवा दिया.

मामला कटिहार के हसनगंज प्रखंड के तीनगछिया गांव का है. बीए पार्ट वन का छात्र विकास कोरोना काल में लॉकडाउन के बावजूद कोई न कोई बहाना बनाकर मोटर साइकिल लेकर घर से बाहर निकल जाता था. इसपर मां रेणु देवी ने कई बार उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं माना. मां ने बेटे की बाइक की चाबी छिपाकर रख दी, तो बेटे ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर बाइक लेकर घूमना शुरू कर दिया.

कटिहार से कुंदन की रिपोर्ट

उठाया सख्त कदम
एक ओर कोरोना का डर, तो दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई का. लिहाजा, मां रेणू ने पिता से शिकायत कर बेटे की बाइक को पेड़ से बंधवा दिया. इस बारे में मां ने कहा, 'कोरोना एक भयानक बीमारी की तरह आई है. प्रधानमंत्री जी ने बाहर निकलने से मना किया है. मेरा बेटा रोजाना बाहर निकल रहा था इसलिए पति से शिकायत की और बेटे की बाइक को पेड़ से बंधवा दिया. अब मेरा बच्चा लोग सुरक्षित रहेगा. घर में रहेगा.'

बहरहाल कुछ भी हो, रेणु देवी कोरोना जैसी महामारी से पूरी तरह अलर्ट है. उन्होंने पीएम मोदी के आह्वान पर अमल करते हुए अपने बेटे की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाया है. इस बाबत उनका बेटा विकास भी अब जागरूक हो गया है और घर पर ही रह रहा है.

कटिहार: कटिहार में एक मां ने न सिर्फ लॉकडाउन में पुलिसिया कार्रवाई के डर से बल्कि कोरोना जैसी भयावह बीमारी से अपने लाल को महफूज रखने के लिये जो कुछ किया. वो काबिल-ए-तारीफ है. इस बाबत मां ने पीएम मोदी के आह्वान का जिक्र करते हुए अपने बेटे के सलामती की दुआ की.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान उसका बेटा हर रोज बाइक लेकर घूमने निकल रहा था. इसके चलते मां को चिंता सताने लगी और उसने सख्त फैसला लेते हुए अपने बेटे की बाइक को ही लॉक करवा दिया.

मामला कटिहार के हसनगंज प्रखंड के तीनगछिया गांव का है. बीए पार्ट वन का छात्र विकास कोरोना काल में लॉकडाउन के बावजूद कोई न कोई बहाना बनाकर मोटर साइकिल लेकर घर से बाहर निकल जाता था. इसपर मां रेणु देवी ने कई बार उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं माना. मां ने बेटे की बाइक की चाबी छिपाकर रख दी, तो बेटे ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर बाइक लेकर घूमना शुरू कर दिया.

कटिहार से कुंदन की रिपोर्ट

उठाया सख्त कदम
एक ओर कोरोना का डर, तो दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई का. लिहाजा, मां रेणू ने पिता से शिकायत कर बेटे की बाइक को पेड़ से बंधवा दिया. इस बारे में मां ने कहा, 'कोरोना एक भयानक बीमारी की तरह आई है. प्रधानमंत्री जी ने बाहर निकलने से मना किया है. मेरा बेटा रोजाना बाहर निकल रहा था इसलिए पति से शिकायत की और बेटे की बाइक को पेड़ से बंधवा दिया. अब मेरा बच्चा लोग सुरक्षित रहेगा. घर में रहेगा.'

बहरहाल कुछ भी हो, रेणु देवी कोरोना जैसी महामारी से पूरी तरह अलर्ट है. उन्होंने पीएम मोदी के आह्वान पर अमल करते हुए अपने बेटे की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाया है. इस बाबत उनका बेटा विकास भी अब जागरूक हो गया है और घर पर ही रह रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.