कटिहार : जिले में महज बाइक की ठोकर से उपजे विवाद में जमकर मारपीट हुई. जहां दोनों पक्ष तलवारबाजी करने लगे. इस तलवारबाजी में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. पीड़ितों का कटिहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है. घायलों में एक अस्सी वर्षीया वृद्धा भी है, जिसे आरोपियों ने नहीं बख्शा और तलवार से पैर काट डाले.
बाइक की ठोकरों से उपजा था विवाद
दरअसल, पूरी घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हफला गांव की हैं, जहां दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में सात लोग बुरी तरह घायल हो गये. बताया जाता हैं कि विवाद की वजह बाइक की ठोकरें लगना बताया जाता हैं, जिसके कारण दोनों पक्षों ने तलवार से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया.
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल मो. नसीब की मानें तो बाइक से ठोकर लगी थी, जिसके बाद विवाद होने लगा और फिर एक युवक ने घर से तलवार लेकर सभी पर हमला बोल दिया, जबकि दूसरे पक्ष के अलाउद्दीन रॉय ने बताया कि वह लोग शराब पिये हुए था और शराब के नशे में उसने ठोकरें मारी और फिर तलवार से हमला बोल दिया गया. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच आपस में विवाद हुआ था और दोनों काफी दबंग प्रवृति के हैं. फिलहाल पुलिस घायलों के बयान को कलमबंद कर मामले की छानबीन में जुटी हैं और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई कर रही हैं.