ETV Bharat / state

दियारा क्षेत्र में बदमाशों का कहर जारी, दो सगे भाइयों को मारी गोली.. शव किया लापता - मनिहारी में हत्या

कटिहार के मनिहारी में दो सगे भाइयों को अपराधियों ने गोली मार दी. उसके बाद दोनों को उठाकर अपने साथ ले गए. दोनों भाइयों के साथ गए एक अन्य भाई और भतीजे ने भाग कर जान बचाई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लोगों ने आशंका जतायी है कि हत्या कर लाश गंगा नदी में फेंक दी गई है.

मनिहारी
मनिहारी
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 11:06 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार (Crime in Katihar) जिला के दियारा इलाके में बदमाशों का कहर जारी है. बदमाशों ने फसल लगाने गए दो सगे भाइयों को गोली मार दी और गायब कर दिया. घटनास्थल से खून और कारतूस बरामद हुए हैं. लोगों को आशंका हैं कि बदमाशों ने दोनों अपह्रतों की गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को गंगानदी में बहा डाला है. फिलहाल मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें- भोजपुर: हथियारबंद बदमाशों ने सरपंच के भावी उम्मीदवार को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, पूरा मामला जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र (Manihari Police Station) के काशीचक दियारा इलाके (Kashichak Diyara) का है. आजमपुर गोला के एक ही परिवार के तीन सगे भाई महेश यादव, सुनील यादव, दिनेश यादव और भतीजा रत्न यादव काशीचक दियारा में खेतों में कलाई के बीज छीटने गये थे.

इसी दौरान दियारा से वापसी के क्रम में रास्ते में घात लगाये बदमाशों ने सभी को रोक कर गाली-गलौज करने लगे. जब विवाद गहरा गया तो बदमाशों ने महेश यादव और सुनील यादव को गोली मार दी. जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े.

इधर, दिनेश और रत्न दोनों किसी तरह भाग निकले. बदमाशों ने दोनों को उठा कर अपने साथ ले गए. गौरतलब है कि दोनों लापता किसान पांच दिन पूर्व बदमाशों द्वारा जमीन छोड़ दिये जाने की धमकी से संबंधित आवेदन स्थानीय मनिहारी थाने में दिया था. जिसके बाद यह घटना सामने आयी है. इस घटना से दहशत का माहौल है. बता दें कि पीड़ितों ने पांच दिन पूर्व बदमाशों की धमकी से परेशान होकर पुलिस से जानमाल के नुकसान की गुहार लगायी थी.

'घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर तीन खोखा बरामद की हैं. घटनास्थल पर खून का स्पॉट पाया गया. महेश और सुनील लापता हैं. रात होने के कारण खोजने में कठिनाई हो रही है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर चुकी है. प्रथमदृष्टया घटना का कारण जमीनी विवाद प्रतीत हो रहा है.' -विकास कुमार, एसपी, कटिहार

यह भी पढ़ें- भोजपुर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

कटिहारः बिहार के कटिहार (Crime in Katihar) जिला के दियारा इलाके में बदमाशों का कहर जारी है. बदमाशों ने फसल लगाने गए दो सगे भाइयों को गोली मार दी और गायब कर दिया. घटनास्थल से खून और कारतूस बरामद हुए हैं. लोगों को आशंका हैं कि बदमाशों ने दोनों अपह्रतों की गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को गंगानदी में बहा डाला है. फिलहाल मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें- भोजपुर: हथियारबंद बदमाशों ने सरपंच के भावी उम्मीदवार को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, पूरा मामला जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र (Manihari Police Station) के काशीचक दियारा इलाके (Kashichak Diyara) का है. आजमपुर गोला के एक ही परिवार के तीन सगे भाई महेश यादव, सुनील यादव, दिनेश यादव और भतीजा रत्न यादव काशीचक दियारा में खेतों में कलाई के बीज छीटने गये थे.

इसी दौरान दियारा से वापसी के क्रम में रास्ते में घात लगाये बदमाशों ने सभी को रोक कर गाली-गलौज करने लगे. जब विवाद गहरा गया तो बदमाशों ने महेश यादव और सुनील यादव को गोली मार दी. जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े.

इधर, दिनेश और रत्न दोनों किसी तरह भाग निकले. बदमाशों ने दोनों को उठा कर अपने साथ ले गए. गौरतलब है कि दोनों लापता किसान पांच दिन पूर्व बदमाशों द्वारा जमीन छोड़ दिये जाने की धमकी से संबंधित आवेदन स्थानीय मनिहारी थाने में दिया था. जिसके बाद यह घटना सामने आयी है. इस घटना से दहशत का माहौल है. बता दें कि पीड़ितों ने पांच दिन पूर्व बदमाशों की धमकी से परेशान होकर पुलिस से जानमाल के नुकसान की गुहार लगायी थी.

'घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर तीन खोखा बरामद की हैं. घटनास्थल पर खून का स्पॉट पाया गया. महेश और सुनील लापता हैं. रात होने के कारण खोजने में कठिनाई हो रही है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर चुकी है. प्रथमदृष्टया घटना का कारण जमीनी विवाद प्रतीत हो रहा है.' -विकास कुमार, एसपी, कटिहार

यह भी पढ़ें- भोजपुर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.