कटिहारः बिहार सरकार की खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री (Food Supplies and Consumer Protection minister) लेसी सिंह (Lacey Singh) ने कहा है कि लाभुकों तक सही मात्रा और गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न पहुंचाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है. कोरोना काल से अब तक 32 लाख लोगों के नए राशन कार्ड बने हैं.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोली मंत्री लेसी सिंह- किसी भी परिस्थिति में गरीबों कों नहीं सोने देंगे भूखे
मंत्री लेसी सिंह ने कटिहार में विभागीय समीक्षात्मक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में नए लोगों के राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना काल से लेकर अब तक 32 लाख यूनिट बने हैं. लोगों को गुणवत्तापूर्ण अनाज मुहैया करवाया जा रहा है.
"जहां भी देखिए लाखों मीट्रिक टन अनाज आ रही हैं. चाहे वह सीएमआर के जरिए या एफसीआई के जरिए हो. उसमें दस-बीस फीसदी अनाज खराब होता है. यह खराबी चाहे रखरखाव के चलते हो या दूसरे किसी कारणवश हुआ हो. यदि किसी पीडीएस डीलर के पास यह खराब अनाज आती है तो सूचना के बाद इसे बदला जाता है. एसडीएम से लेकर डीएम के स्तर तक शिकायतें मिलती हैं."- लेसी सिंह, मंत्री बिहार सरकार
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि लोगों के गुणवत्तापूर्ण राशन मिल सके इसे लेकर जिला स्तर तक मॉनिटरिंग की जाती है. लोगों को राशन मुहैया कराने में होने वाली गड़बड़ियों के संबंध में राज्य और जिला स्तर पर कार्रवाई भी की जाती है.
इसे भी पढ़ें- गरीबों और BPL धारियों तक राशन कार्ड और खाद्यान्न पहुंचाने का हो रहा प्रयास: लेसी सिंह