कटिहार: बिहार के कटिहार में अगलगी (Fire In katihar) की घटना हो गई. नगर थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक के पास एक गोदाम में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं. अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.
ये भी पढे़ं-VIDEO: बगहा में भीषण अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक
गोदाम में लगी आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के पानी टंकी चौक के पास आरके मिशन रोड में शाम सात बजे के करीब एक गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रुप धारण कर लिया. बताया जा रहा है कि आग सेनेटाइजर के गोदाम में लगी है. घटना उस वक्त हुई जब सारे कर्मी शॉप बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे. अगलगी के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं-सुपौल के घटहा में भीषण अगलगी, 42 परिवारों के 60 घर जले, 50 लाख की क्षति का अनुमान
ये भी पढे़ं-नालंदा में हार्डवेयर गोदाम में लगी भीषण आग, 50 लाख का नुकसान
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP