कटिहार: जिले के बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला गंगा घाट के समीप गंगा नदी में स्नान करने गया अधेड़ गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में जाने से वह नदी में डूब गया. नदी में अधेड़ की डूबने की सूचना पर गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गंगा नदी में डूबा अधेड़
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर पंचायत के रविदास टोला निवासी सुबोध हरिजन गांव की एक महिला के दाह संस्कार में काढ़ागोला गया था. दाह संस्कार के बाद वह गंगा नदी में स्नान कर रहा थ. इस दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. उसको डूबता देख साथ आये लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया.
ये भी पढ़ें- नदी में स्नान करने गई महिला की डूबने से मौत
प्रशासन से मुआवजा देने की मांग
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और गांव में मातम का माहौल है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.