कटिहारः प्रदेश के कई अस्पतालों में सिक्योरिटी गार्ड के गलत व्यवहार करने के मामले देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला कटिहार के सदर अस्पताल में सामने आया है. यहां एक महिला गार्ड के परिजनों ने एक सिक्योरिटी गार्ड की जमकर पिटाई कर दी. पुरूष गार्ड पर महिला के साथ अभद्र भाषा प्रयोग करने का आरोप लगा है.
सुरक्षाकर्मी की जमकर पिटाई
अस्पताल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला सुरक्षा कर्मी सुनीता देवी ने पुरुष सुरक्षाकर्मी प्रकाश झा पर अभद्र आचरण का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. महिला के साथ आए उसके परिजनों ने भी आरोपी सुरक्षाकर्मी की जमकर पिटाई कर दी.
"पिछले कई दिनों से सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड प्रकाश झा मुझे नौकरी से निकलवाने के लिए साजिश कर रहा था. वह अक्सर मेरे साथ अभद्र आचरण करता था. मेरे परिजन जब इसका कारण पूछने आए तो वह गाली गलौज करने लगा." -सुनीता देवी, महिला सुरक्षा कर्मी
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा गार्ड इस मामले को लेकर सिविल सर्जन और डीएस को कंप्लेन करने की बात कह रहे हैं. कटिहार सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. ऐसे में अगर सुरक्षा गार्ड ही आपस में लड़ने लगे तो सदर अस्पाल में शांति व्यवस्था कायम रखना बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है. बता दें कि कटिहार सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था निजी सुरक्षा कंपनी के हवाले है.