ETV Bharat / state

कोहरे ने रोकी रेल की रफ्तार, 11 स्पेशल ट्रेनों के समय में बड़ा फेरबदल - ट्रेनों की नई समय सारणी

घने कोहरे की वजह से पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली करीब ग्यारह स्पेशल ट्रेनों के समय-सारणी में बड़े फेरबदल किये हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में व्यापक फेरबदल किया हैं.

katihar
katihar
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 11:09 AM IST

कटिहार: बिहार में अचानक आए घने कोहरे ने रेलवे और सड़क यातायात को प्रभावित कर दिया है. ट्रेनें जहां अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंच रही हैं. तो वहीं, सड़क पर चलने वाले वाहनों की गति काफी धीमी रह रही है. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

घने कोहरे की वजह से पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली करीब ग्यारह स्पेशल ट्रेनों के समय-सारणी में बड़े फेरबदल किये हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में व्यापक फेरबदल किया है.

ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव
ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव
ट्रेन नंबरट्रेन का नामनई समय सारणी
03246/03245राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन 11:30 बजे
03501/03502अगरतला-नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7:50 बजे अगरतला से खुलेगी
05646/05645गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक(टी) स्पेशल ट्रेन 4: 55 बजे गुवाहाटी से खुलेगी
02552/02551 कामाख्या-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन2 बजे कामाख्या से खुलेगी
02520/02519 कामाख्या-लोकमान्य तिलक (टी)रात के 10 बजे कामाख्या से खुलेगी
02505/02506डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल डिब्रूगढ़ रात के 10 बजे डिब्रूगढ़ से खुलेगी
02510/02509गुवाहाटी-बंगलोर कैंट स्पेशलगुवाहाटी से सुबह 06: 20 बजे रवाना होगी
02503/02504 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिकरात 07 : 55 बजे रवाना होगी
05483/05484अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली10:30 बजे रवाना होंगी

कटिहार: बिहार में अचानक आए घने कोहरे ने रेलवे और सड़क यातायात को प्रभावित कर दिया है. ट्रेनें जहां अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंच रही हैं. तो वहीं, सड़क पर चलने वाले वाहनों की गति काफी धीमी रह रही है. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

घने कोहरे की वजह से पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली करीब ग्यारह स्पेशल ट्रेनों के समय-सारणी में बड़े फेरबदल किये हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में व्यापक फेरबदल किया है.

ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव
ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव
ट्रेन नंबरट्रेन का नामनई समय सारणी
03246/03245राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन 11:30 बजे
03501/03502अगरतला-नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7:50 बजे अगरतला से खुलेगी
05646/05645गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक(टी) स्पेशल ट्रेन 4: 55 बजे गुवाहाटी से खुलेगी
02552/02551 कामाख्या-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन2 बजे कामाख्या से खुलेगी
02520/02519 कामाख्या-लोकमान्य तिलक (टी)रात के 10 बजे कामाख्या से खुलेगी
02505/02506डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल डिब्रूगढ़ रात के 10 बजे डिब्रूगढ़ से खुलेगी
02510/02509गुवाहाटी-बंगलोर कैंट स्पेशलगुवाहाटी से सुबह 06: 20 बजे रवाना होगी
02503/02504 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिकरात 07 : 55 बजे रवाना होगी
05483/05484अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली10:30 बजे रवाना होंगी
Last Updated : Dec 7, 2020, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.