ETV Bharat / state

कटिहारः कुर्सेला रैक प्वाइंट पर शुरू हुई मक्का लोडिंग, किसानों ने लगाई थी गुहार

author img

By

Published : May 11, 2020, 12:04 PM IST

कुर्सेला में एक किशोरी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके घर से तीन किमी के दायरे को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया था. जिससे रैक प्वाइंट पर लोडिंग कार्य ठप हो गया था.

कटिहार
कटिहार

कटिहारः जिला प्रशासन की अनुमति के बाद कुर्सेला रेलवे रैक प्वाइंट पर मक्का लोडिंग एक बार फिर शुरू हो गई. राज्य मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अनुमति प्रदान की. यह इलाका कंटेंमेंट जोन में आ गया था जिसके बाद यहां काम ठप हो गया था.

किसानों को हो रहा था नुकसान
दरअसल, मक्का किसानों ने नुकसान का हवाला देकर वरीय अधिकारियों से लोडिंग कार्य बहाल कराने की गुहार लगाई थी. किसानों ने कहा कि फसल को बाजार में भेजने का यही समय है. फसल अभी बाजार नहीं पहुंच सकी तो भारी नुकसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि फसल बेचकर जो पैसे मिलेंगे, उससे अगली फसल लगाने की तैयारी करेंगे. साथ ही परिवार का भी भरण-पोषण करेंगे.

कटिहार
ट्रेन पर मक्का लोड करने में जुटे मजदूर

जिले में कोरोना के 11 मामले
बता दें कि जिले में अभी तक कोरोना के कुल 11 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें कुर्सेला की एक किशोरी भी संक्रमित है. प्रशासन ने उसके घर के तीन किमी के दायरे को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया था. जिससे रेलवे रैक प्वाइंट पर मक्का लोडिंग का काम ठप पड़ गया था.

कटिहारः जिला प्रशासन की अनुमति के बाद कुर्सेला रेलवे रैक प्वाइंट पर मक्का लोडिंग एक बार फिर शुरू हो गई. राज्य मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अनुमति प्रदान की. यह इलाका कंटेंमेंट जोन में आ गया था जिसके बाद यहां काम ठप हो गया था.

किसानों को हो रहा था नुकसान
दरअसल, मक्का किसानों ने नुकसान का हवाला देकर वरीय अधिकारियों से लोडिंग कार्य बहाल कराने की गुहार लगाई थी. किसानों ने कहा कि फसल को बाजार में भेजने का यही समय है. फसल अभी बाजार नहीं पहुंच सकी तो भारी नुकसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि फसल बेचकर जो पैसे मिलेंगे, उससे अगली फसल लगाने की तैयारी करेंगे. साथ ही परिवार का भी भरण-पोषण करेंगे.

कटिहार
ट्रेन पर मक्का लोड करने में जुटे मजदूर

जिले में कोरोना के 11 मामले
बता दें कि जिले में अभी तक कोरोना के कुल 11 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें कुर्सेला की एक किशोरी भी संक्रमित है. प्रशासन ने उसके घर के तीन किमी के दायरे को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया था. जिससे रेलवे रैक प्वाइंट पर मक्का लोडिंग का काम ठप पड़ गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.