ETV Bharat / state

कटिहार में लव जिहाद: तौकीर ने राज बनकर की शादी, अब कहा धर्म बदलों

कटिहार में लव जिहाद (Love Jihad in Katihar) से जुड़ा एक मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि हिंदू पहचान बताकर पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया गया और जब शादी हो गई तो राज खुलने पर उसे धर्म परिवर्तन के लिए लड़की पर दबाव बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर

कटिहार में लव जिहाद का मामला
कटिहार में नाम बदलकर लव जिहाद
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 6:46 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में लव जिहाद का मामला (Bihar Love Jihad) सामने आया है. यहां हिंदू नाम बताकर एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से शादी कर ली. अब धर्म परिवर्तन के लिए उस पर दबाव भी बना रहा है. शुक्रवार को पीड़ित महिला ने कटिहार न्यायालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि फेसबुक पर हिंदू पहचान बताकर पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया गया (love affairs on facebook with hindu girl in katihar) और जब शादी हो गई तो राज खुलने पर उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव दिया जाने लगा. ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी बने लव जिहाद कानून: RSS

कटिहार में महिला का धर्मांतरण


कटिहार में लव जिहाद: यह मामला कटिहार के मनिहारी थाना इलाके का है. कटिहार के मनिहारी की 29 साल की अर्चना (बदला हुआ नाम) को दुबई में रहने वाले तौकिर आलम से फेसबुक पर जान पहचान हुई. लड़के ने अपना नाम राज बताया था. इस बीच, दोस्ती प्यार में बदल गई. इस बीच तौकिर दुबई से कटिहार आया. इसके बाद अर्चना के घरवालों ने साल 2015 में दोनों की सगाई कर दी. इसके बाद 2017 में दोनों ने कटिहार में कोर्ट मैरिज कर ली.

तौकीर ने राज बनकर की शादी : कुछ दिनों बाद अर्चना ससुराल जाने की जिद करने लगी. दबाव बढ़ता देख तौकिर उसे अपने घर सुपौल लेकर आ गया. अर्चना जब अपने ससुराल पहुंची तो पैरों तले जमीन खिसक गई. इतना ही नहीं अर्चना को जब ये पता चला कि उसके सामने जो शख्स खड़ा है उसका नाम राज नहीं बल्कि तौकिर आलम है और वो पहले से शादीशुदा है, उसके बच्चे भी है.

पीड़िता- 'धर्म बदलने के लिए डाला जा रहा दबाव' : शादी के बाद किसी तरह अर्चना अपने ससुराल में रहने लगी. एक बच्चा भी हुआ. अब अर्चना का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहे है. उसे ससुराल में प्रताड़ित किया गया. जिसके बाद वो अपने बच्चे को लेकर मायके कटिहार आ गई. तौकीर फिलहाल सऊदी अरब में है. वहीं महिला ने कटिहार न्यायालय और कटिहार आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

"मैं हिन्दू हूं, उसने नाम छुपा कर मेरे से शादी की. हमारी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई. मुझे बाद में मालूम हुआ की वह पहले से शादीशुदा है और दूसरे धर्म का है. वह मेरे साथ हमेशा मारपीट किया करता था. उसके घरवाले भी मेरे साथ मारपीट किया करते थे. वह मुझे धर्म बदलने को लेकर हमेशा दवाब बनाया करता था. हमने जब शादी की तो उसने अपना नाम राज राजपूत बताया. वह हमेशा मुझे अपनी बहन के घर पर रखता था और कभी अपने घर नहीं ले जाता था."- अर्चना, पीड़िता

"पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी विधि सम्मत होगा,वह कार्रवाई जल्द की जाएगी." -जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में लव जिहाद का मामला (Bihar Love Jihad) सामने आया है. यहां हिंदू नाम बताकर एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से शादी कर ली. अब धर्म परिवर्तन के लिए उस पर दबाव भी बना रहा है. शुक्रवार को पीड़ित महिला ने कटिहार न्यायालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि फेसबुक पर हिंदू पहचान बताकर पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया गया (love affairs on facebook with hindu girl in katihar) और जब शादी हो गई तो राज खुलने पर उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव दिया जाने लगा. ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में भी बने लव जिहाद कानून: RSS

कटिहार में महिला का धर्मांतरण


कटिहार में लव जिहाद: यह मामला कटिहार के मनिहारी थाना इलाके का है. कटिहार के मनिहारी की 29 साल की अर्चना (बदला हुआ नाम) को दुबई में रहने वाले तौकिर आलम से फेसबुक पर जान पहचान हुई. लड़के ने अपना नाम राज बताया था. इस बीच, दोस्ती प्यार में बदल गई. इस बीच तौकिर दुबई से कटिहार आया. इसके बाद अर्चना के घरवालों ने साल 2015 में दोनों की सगाई कर दी. इसके बाद 2017 में दोनों ने कटिहार में कोर्ट मैरिज कर ली.

तौकीर ने राज बनकर की शादी : कुछ दिनों बाद अर्चना ससुराल जाने की जिद करने लगी. दबाव बढ़ता देख तौकिर उसे अपने घर सुपौल लेकर आ गया. अर्चना जब अपने ससुराल पहुंची तो पैरों तले जमीन खिसक गई. इतना ही नहीं अर्चना को जब ये पता चला कि उसके सामने जो शख्स खड़ा है उसका नाम राज नहीं बल्कि तौकिर आलम है और वो पहले से शादीशुदा है, उसके बच्चे भी है.

पीड़िता- 'धर्म बदलने के लिए डाला जा रहा दबाव' : शादी के बाद किसी तरह अर्चना अपने ससुराल में रहने लगी. एक बच्चा भी हुआ. अब अर्चना का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहे है. उसे ससुराल में प्रताड़ित किया गया. जिसके बाद वो अपने बच्चे को लेकर मायके कटिहार आ गई. तौकीर फिलहाल सऊदी अरब में है. वहीं महिला ने कटिहार न्यायालय और कटिहार आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

"मैं हिन्दू हूं, उसने नाम छुपा कर मेरे से शादी की. हमारी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई. मुझे बाद में मालूम हुआ की वह पहले से शादीशुदा है और दूसरे धर्म का है. वह मेरे साथ हमेशा मारपीट किया करता था. उसके घरवाले भी मेरे साथ मारपीट किया करते थे. वह मुझे धर्म बदलने को लेकर हमेशा दवाब बनाया करता था. हमने जब शादी की तो उसने अपना नाम राज राजपूत बताया. वह हमेशा मुझे अपनी बहन के घर पर रखता था और कभी अपने घर नहीं ले जाता था."- अर्चना, पीड़िता

"पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी विधि सम्मत होगा,वह कार्रवाई जल्द की जाएगी." -जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Nov 19, 2022, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.