कटिहार: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही कटिहार की प्रवासी महिला मजदूर की असामयिक मौत के बाद अब पीड़ित परिवार के पक्ष में ग्रामीण खड़े हो गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये का लाभ प्रदान किया जा चुका है. अब ग्रामीण सरकार से पीड़ित परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने की मांग कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि सरकार पीड़ित परिवार की माली हालत को देखते हुए इन्हें दस लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करे.
कबीर अंत्येष्टि योजना का दिया गया लाभ
प्रवासी महिला मजदूर अरविना खातून की ट्रेन में मौत के बाद पीड़ित परिजनों से लगातार स्थानीय लोग मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में स्थानीय महेशपुर ग्राम पंचायत के मुखिया अक्षय सिंह महिला के परिजनों से मिले और हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं, मृतका की झोपड़ी जर्जर हो चुकी है. पीड़ित के दोनों बच्चे फिलहाल अपने नाना-नानी के साथ इसी जर्जर घर में रह रहे हैं. ऐसे में इस जर्जर हो चुकी झोपड़ी को बदलने की जरूरत है. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाए.
बच्चों के लिए हर महीने दिए जाएंगे 2 हजार रुपये
इसके अलावा स्पॉन्सरशिप एंड फोर्सस्टर स्कीम के तहत दोनों बच्चों के लिये स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है. इस योजना के तहत दोनों बच्चों के लिए 2 हजार हर महीने उनके अभिभावक के बैंक खाते में भेजा जायेगा. पहली किस्त की राशि 48 घंटे के अंदर बैंक खाते में भेजने के आदेश दिये गये हैं.
डीएम कंवल तनुज के आदेश पर एडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों का दल बनाया गया था. जिसने बेगूसराय जिला के प्रतिष्ठित बालगृह में मृत महिला के दोनों बच्चों की देखरेख का प्रस्ताव अभिभावक को दिया है. दोनों बच्चों का तत्काल नामांकन आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 211 वार्ड नंबर 4 मीरटोला महेशपुर में कराया गया है. आंगनवाड़ी केंद्र में इन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी.