कटिहार: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. मद्य निषेध विभाग इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी शराब तस्कर चोरी छूपे शराब की तस्करी कर रहे हैं. इन दिनों कटिहार में शराब तस्करी लगातार हो रही है. तस्करी के लिए कटिहार सेफ जोन बनता जा रहा है. कटिहार जंक्शन से 6 किलोमीटर पहले मनिया हॉल्ट के पास रोजाना बंगाल से आने वाली ट्रेनों से शराब की खेप की ढुलाई हो रही है.
ये भी पढ़ें-गाड़ी में युवा JDU उपाध्यक्ष का फर्जी बोर्ड लगाकर पटना में शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार
ट्रेनों से शराब की ढुलाई: पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब तस्कर कटिहार जंक्शन से 6 किलोमीटर पहले मनिया हॉल्ट के पास प्रतिदिन पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों से शराब की खेप की ढुलाई करते हैं. जानकारी के मुताबिक इस इलाके में शराब तस्करों का रैकेट बहुत ही मजबूत है. स्थानीय लोग कई बार शराब तस्करी का विरोध भी कर चुके हैं, लेकिन इस पर अभी तक कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते लगातार बंगाल से आने वाली ट्रेनों में शराब की तस्करी की जा रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भरा हुआ बैग लेकर जा रहा है, पूछने पर कुछ भी बताने से कतराता नजर आ रहा है.
जांच कर की जाएगी कार्रवाई: ट्रेनों से शराब की ढुलाई को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मद्य निषेध विभाग की ओर से प्रतिदिन जिला में कार्रवाई की जा रही है. ट्रेनों से शराब ढुलाई के मामले पर भी काम किया जा रहा है. पूर्व में भी जीआरपी के सहयोग से ट्रेनों में छापेमारी की गई है. इस मामले में भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. ताकि किसी भी तरह से कटिहार में शराब की तस्करी न हो, जीआरपी के साथ पहले भी मिलकर कार्रवाई की गई है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के 6 साल: बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. इन 6 सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो, जिस दिन बिहार के शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर ना आई हो. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. होली पर जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में 41 लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही 24 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. इनमें कई लोगों की आंखों की रौशनी भी चली गई है.
नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP