कटिहार: जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर की जहर खाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीते रविवार को मुश्ताक अपने घर पर मोबाइल गेम खेलने में व्यस्त था. ज्यादा समय हो जाने पर परिजनों ने पीड़ित को मोबाइल गेम बंद करने को कहा. लेकिन जब मना करने पर भी पीड़ित ने गेम बंद नहीं किया, तो परिजनों ने उसे डांटते हुए गेम बन्द करने को कहा.
परिजनों की डांट गुजरी नागवार
परिजनों की डांट 15 वर्षीय किशोर को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने थोड़ी देर के बाद ही दूसरे कमरे में जाकर कीटनाशक खा लिया. आनन-फानन में परिजनों ने पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. दो दिनों तक जिन्दगी और मौत के बीच जद्दोजहद में सांसें टूट गयी. परिजन कमर जमा ने बताया कि इलाज के दौरान ही पीड़ित की मौत हो गई.
''पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मुफ्फसिल थाने में मामले की इंट्री कराकर अग्रतर कार्रवाई के लिये हसनगंज पुलिस थाना भेजा जायेगा''- अमरकान्त झा, सदर एसडीपीओ, कटिहार
कोरोना काल में बढ़ा एडिक्शन
कोरोना काल में बच्चों में मोबाइल फोन का एडिक्शन बढ़ा है. इसके खिलाफ अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है. आजकल की लाइफस्टाइल में बच्चों की जिंदगी में मोबाइल फोन इस कदर शामिल हो गया है कि गेम के किरदार उनके बेस्ट फ्रेंड बन गये हैं. इसके साथ ही बच्चे मोबाइल की काल्पनिक दुनिया को ही सच मानने लगे हैं. जिसका उन पर बुरा असर पड़ रहा है.