कटिहार: वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसानों को विभिन्न मौसमी आपदाओं के चलते खराब हुए फसलों का रिकार्ड मुआवजा दिया गया है. इसी कड़ी में बीते वर्ष कोरोना काल में बाढ़ से तबाह हुए किसानों को मुआवजा देने के लिए कृषि विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मंगवाये हैं. बताया जा रहा हैं कि पीड़ित किसानों को 13,500 रुपये की दर से फसल क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान की जायेगी.
यह भी पढ़ें - पटना: निजीकरण के खिलाफ किसान यात्रा का मगध जोन में हुआ समापन
इस मामले में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ से किसानों के खेत में लगी मक्का और धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था.
उन्होंने बताया कि जिला कृषि विभाग द्वारा राज्य सरकार को फसल क्षति से संबंधित रिपोर्ट भेजी गयी थी. इस आलोक में राज्य सरकार ने खरीफ फसल क्षतिपूर्ति को लेकर 19,949 हेक्टेयर में लगी फसल को हुई क्षति के एवज में क्षतिपूर्ति की राशि का आवंटन किया हैं। इसे पीड़ित किसानों में बांटने का निर्देश प्राप्त हैं.
यह भी पढ़ें - शिवहर: हड़ताल पर गए जिले के 250 से अधिक कार्यपालक सहायक
13 हजार 500 की दर से मिलेगा मुआवजा
जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह ने बताया कि 13 हजार 500 की प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों के बीच फसल क्षतिपूर्ति की राशि का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त 26 करोड़ 93 लाख 11 हजार 500 रुपये किसानों के रकवा के हिसाब से वितरित किया जायेगा.