कटिहार: कटिहार में उस समय कोहराम मच गया जब भाई को बचाने में बहन की भी डूबने से मौत हो (Sister drowned in puddle to save brother in Katihar) गई. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें :- कटिहार: बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत
असंतुलित होकर पोखर में गिरा 7 साल का भाई : पूरा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र ( Hasanganj Police Station ) का है, जहां पोखरिया गांव ( Pokhariya ) में पोखर में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब खेल के दौरान घर के पास पोखर पर 7 वर्षीय मासूम देव कुमार पहुंच गया और असंतुलित होकर पोखर में गिर पड़ा.
भाई को गिरता देख पोखर में कूद गई बहन : भाई को पानी में गिरता देख पास ही खेल रही 9 साल की बहन साक्षी कुमारी उसे बचाने के लिए दौड़ी और भाई को बचाने के दौरान पानी में कूद पड़ी और देखते ही देखते दोनों अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चले गए. इस वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. परिजन मणि मंडल बताते हैं कि खेल खेल के दौरान दोनों की पानी मे डूबने से मौत हो गई. हसनगंज के थाना प्रभारी रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पानी से दोनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें :- कटिहार: नहर में डूबने से दो बच्ची की मौत, मचा कोहराम